हायर एजूकेशन का बड़ा फैसला, REET के चलते सभी विश्वविद्यालयों की 25 से 27 सितंबर तक की परीक्षाएं स्थगित

जयपुर 

रीट परीक्षा (REET 2021) को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने  25 से 27 सितंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश दिए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के निर्देश पर यह आदेश जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि इस सबसे बड़ी इस परीक्षा ने प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है। शिक्षक ग्रेड-3 के 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट 26 सितंबर को होनी है। जिसमें दोनों लेवल में कुल 26 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। च्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए 25 से 27 सितंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है।

राजस्थान विश्वविद्यालय ने रीट के मद्देनजर विश्वविद्यालय की 25 से 27 सितंबर की परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दिया है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय ने रीट के मद्देनजर शास्त्री और आचार्य की परीक्षा में बदलाव कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि 26 सितंबर को प्रदेश भर में होने वाली रीट परीक्षा के कारण विश्वविद्यालय की परीक्षा की दो दिन की तिथियों में बदलाव किया गया है। चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 25 एवं 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है। इन दो दिनों में होने वाली परीक्षा 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को होंगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?