भरतपुर में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ का गांजा बरामद, दो को हिरासत में लिया

भरतपुर 

राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 किलो गांजा जब्त किया है। साथ ही टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों ने खबर दी है कि नारकोटिक्स ब्यूरो ने यह कार्रवाई भरतपुर शहर के नजदीकी गांव जघीना में की और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इनके कब्जे से करीब 500 किलो गांजा बरामद किया गया है। इसकी बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। नारकोटिक्स टीम गांजे को जब्त कर के भरतपुर के उद्योग नगर थाने ले आई है।

समाचार दिए जाने तक नारकोटिक्स टीम की ओर से कार्रवाई चल रही थी आशंका जताई जा रही है कि यह गांजा तस्करी करके उड़ीसा से यहां पर लाया गया था भरतपुर जिले समेत राजस्थान के अन्य जिलों में इसकी सप्लाई की जानी थी

इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं, नारकोटिक्स टीम यह पता लगाने में लगी है। सूत्र बता रहे हैं कि यह और भी बड़ा मामला निकल सकता है। फिलहाल नारकोटिक्स ब्यूरो पूरी छानबीन करने में लगा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?