बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने किया गबन, बिना विड्रोल ग्राहकों की राशि कर ली थी ट्रांसफर, पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

अजमेर 

राजस्थान में अजमेर जिले की एक सरकारी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने बिना विड्रोल ग्राहकों के खातों से साढ़े नौ लाख ट्रांसफर कर लिए और जब राज खुला तो फरार हो गया। मंगलवार को वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इस असिस्टेंट मैनेजर को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मामला अजमेर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आदर्श नगर शाखा का है। गिरफ्तार असिस्टेंट मैनेजर का नाम  हेमन्त वर्मा है और वह जयपुर के मुरलीपुरा का रहने वाला है। उस पर ग्राहकों के खातों से बिना विड्रोल फार्म करीब 9.50 रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर कर गबन करने का आरोप है। इसके लिए बैंक प्रबन्धन ने साढे़ चार माह पहले आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था और तब से ही आरोपी फरार चल रहा था। अब गिरफ्त में आने के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार गत 24 अप्रेल को आदर्श नगर SBI शाखा के प्रबन्धक अभिजित कुमार ने रिपोर्ट  दर्ज कराई थी कि करीब दस से बारह ग्राहकों के खातों से बिना विड्रोल असिस्टेंट मैनेजर हेमन्त वर्मा ने राशि ट्रांसफर कर ली। जो कि करीब 9.50 लाख थी।

पुलिस जांच में पाया कि आरोपी हेमन्त ने अपनी आईडी से बिना ग्राहक के विड्रोल फार्म भरे राशि अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर की और बाद में उनसे  यह राशि ले ली। इस पर उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वह फरार था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी के मुरलीपुरा घर पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?