राजस्थान में तबादलों की फिर बढ़ी तारीख, 30 सितंबर तक हो सकेंगे तबादले

जयपुर 

गहलोत सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के राजकीय कर्मचारी और अधिकारियों के तबादलों की तारीख दूसरी बार बढ़ा दी है अब 30 सितंबर तक कर्मचारी और अधिकारियों के तबादले हो सकेंगे पहले तबादलों की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी

इससे प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों और अधिकारियों को राहत मिली हैप्रशानिक समन्यव समिति की ओर से जारी आदेश के अनुसार 15 दिन के लिए तबादलों की तारीख को और आगे आगे बढ़ा दिया है अब 30 सितंबर तक अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे
इससे पहले 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों पर रोक हटाई गई थी उसके बाद एक महीने का समय बढ़ाते हुए इसे 15 सितंबर तक कर दिया गया था, लेकिन अब इसमें 15 दिन और बढ़ाते हुए 30 सितंबर तक कर दिया गया है

ऑनलाइन स्वीकार किए गए आवेदन
तबादलों के लिए आवेदन का प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे इसके लिए कोई भी आवेदक कार्यालय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होगा और ना ही विभाग कोई कागजी आवेदन पत्र पर विचार करेगा

आपको बता दें कि  थर्ड ग्रेड टीचर्स के अब तक ट्रांसफर नहीं होने और जयपुर समेत 6 जिलों में पिछले एक महीने से चुनाव आचार संहिता लगने के कारण कई वहां ट्रांसफर नहीं हो पाए थे। इसे देखते हुए सरकार ने इस अवधि को बढ़ाने का निर्णय किया है। इन जिलों से आचार संहिता 8 सितम्बर को हटी है। 

हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) समेत कुछ विभागों ने आचार संहिता के दौरान इन जिलों में बड़े स्तर पर ट्रांसफर कर दिए थे, जिसे बाद में राज्य निर्वाचन आयोग ने निरस्त कर दिया था। ऐसे में आचार संहिता हटने के बाद अब इन जिलों जयपुर, जोधपुर, सिरोही, दौसा, सवाई माधोपुर और भरतपुर में ट्रांसफर के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी इंतजार कर रहे थे। अब उनका भी इन्तजार खत्म हो गया है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?