चंडीगढ़
IAS धीरा खण्डेलवाल की पुस्तक का CM ने किया लोकार्पण
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को यहां पूर्व आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत) और प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती धीरा खंडेलवाल की पुस्तक ‘हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण कोड’ का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर श्रीमती धीरा खंडेलवाल को बधाई देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि धीरा खंडेलवाल ने जिस भी विभाग की जिम्मेदारी संभाली, उस विभाग का गहराई से अध्ययन किया तथा सकारात्मक सुधार किए। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में रहते हुए श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने विभाग के समक्ष आने वाली दिक्कतों को समझते हुए पर्यावरण और प्रदूषण से संबंधित कानून व नियम, दिशा-निर्देशों इत्यादि को संकलित कर पुस्तक का रूप दिया, जो उनके अद्भुत कार्यशैली को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण एक गंभीर विषय है, जिस पर विश्व में भी जागरूकता बनी है। लेकिन पर्यावरण से संबंधित कानूनों व नियमों की पर्याप्त जानकारी न होना एक बड़ा विषय है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह पुस्तक सभी हितधारकों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री को उनकी पुस्तक का लोकार्पण करने के लिए अपना बहुमूल्य समय देने हेतु धन्यवाद दिया। इस पुस्तक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण से संबंधित कानून व नियम अलग-अलग जगह बिखरे हुए थे, जिन्हें सरल तरीके से समझने के लिए इन सभी कानूनों व नियमों को एक साथ एक जगह संग्रह किया गया है।
श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने कहा कि यह पुस्तक उद्यमी, जो नए उद्यम स्थापित करने में पर्यावरण से संबंधित कानूनों व नियमों की सम्पूर्ण जानकारी से वंचित रहते थे, छात्र, लॉ रिसर्चर व प्रैक्टिशनर्स के लिए उपयोगी साबित होगी।
पुस्तक लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. दास, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्चर दयाल, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एस. नारायणन सहित प्रदूषण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
