अब नौकरी बदली तो बीमा नहीं अटकेगा | EPFO ने नियम पलटे, वीकेंड-गैप पर कटने वाला EDLI क्लेम अब नहीं कटेगा

EPFO ने EDLI नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नौकरी बदलते समय वीकेंड या छुट्टियों का गैप अब ब्रेक इन सर्विस नहीं माना जाएगा। मौत की स्थिति में न्यूनतम बीमा लाभ ₹50,000 तय।

नई दिल्ली 

नौकरी बदलते समय सिर्फ शनिवार-रविवार पड़ जाना… और उसी वजह से परिवार का बीमा क्लेम उड़ जाना—अब यह कहानी इतिहास बनने वाली है। कर्मचारियों और उनके आश्रितों को बड़ी राहत देते हुए EPFO ने नियमों की ऐसी गांठ खोली है, जिससे सालों से चली आ रही एक तकनीकी नाइंसाफी पर सीधा ब्रेक लग गया है।


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक अहम सर्कुलर जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि नौकरी बदलते वक्त आने वाला छोटा-सा गैप अब ब्रेक इन सर्विस नहीं माना जाएगा। खासकर शनिवार, रविवार या घोषित छुट्टियों के कारण होने वाला अंतर अब EDLI (Employee Deposit Linked Insurance) क्लेम खारिज करने का आधार नहीं बनेगा।

वीकेंड अब ‘ब्रेक’ नहीं

EPFO ने साफ किया है कि अगर कोई कर्मचारी शुक्रवार को एक कंपनी छोड़ता है और सोमवार को दूसरी कंपनी जॉइन करता है, तो बीच के शनिवार-रविवार को सेवा में ब्रेक नहीं माना जाएगा।
पहले इसी तकनीकी व्याख्या के चलते ऐसे कई मामले सामने आए, जहां 12 महीने से ज्यादा सेवा देने के बावजूद सिर्फ 1-2 दिन के गैप पर परिवारों का EDLI क्लेम खारिज कर दिया गया।

60 दिन तक का गैप भी अब सुरक्षित

नए सर्कुलर में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। अब नौकरी बदलने के दौरान 60 दिन तक का अंतर भी लगातार सेवा के रूप में माना जाएगा—बशर्ते दोनों संस्थान EPF & MP Act, 1952 के दायरे में आते हों। इससे उन कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी, जिन्हें नई नौकरी जॉइन करने में थोड़ा वक्त लग जाता है।

मौत की स्थिति में अब कम से कम ₹50,000 तय

EPFO ने EDLI स्कीम में सबसे संवेदनशील और राहत देने वाला बदलाव भी किया है।
अब किसी सदस्य की मृत्यु पर उसके आश्रित या कानूनी वारिस को न्यूनतम ₹50,000 मिलेंगे—

  • चाहे कर्मचारी ने 12 महीने की सेवा पूरी की हो या नहीं
  • चाहे PF खाते में औसत बैलेंस ₹50,000 से कम ही क्यों न हो

यह न्यूनतम लाभ उस स्थिति में भी मिलेगा, अगर कर्मचारी की मृत्यु आखिरी PF योगदान के छह महीने के भीतर हो जाती है और वह अभी भी कंपनी के रोल पर दर्ज है।

क्यों है यह फैसला अहम?

अब तक EDLI के कई दावे सिर्फ तकनीकी तारीखों और गैप की व्याख्या में उलझकर या तो खारिज हो जाते थे या बेहद कम राशि पर निपटा दिए जाते थे। EPFO का यह नया फैसला साफ संकेत देता है कि अब नियम कर्मचारियों के पक्ष में पढ़े जाएंगे, न कि उनके खिलाफ।

कुल मिलाकर, यह सर्कुलर सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि कर्मचारियों के परिवारों के लिए सुरक्षा की गारंटी है—जहां अब छोटी-सी तकनीकी चूक, बड़े हक को नहीं निगल पाएगी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

डिजिटल अरेस्ट की धमकी… FD लेकर बैंक पहुंची महिला, PNB कर्मियों की सूझबूझ से डेढ़ करोड़ की ठगी टली | मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर बड़ा साइबर खेल मैनेजर की पैनी नजर से नाकाम

रिटायरमेंट से पहले छक्कों की बरसात!| सुप्रीम कोर्ट की दो-टूक टिप्पणी—जज आख़िरी दिनों में क्रिकेट खेलने न उतरें

सरकारी फाइल से निकला राहत का फैसला, अनुकंपा नौकरी के बदल दिए नियम | प्रमोशन को लेकर भी जारी हुए ये आदेश

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

ना चूल्हा, ना अकेलापन | गुजरात का वह गांव जहां पूरा जीवन एक ही रसोई के इर्द-गिर्द धड़कता है

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।