भरतपुर में पानी का संकट ‘सुनियोजित अनदेखी’ का नतीजा: पूर्व सांसद रामकिशन

भरतपुर (Bharatpur) में गंभीर जल संकट पर पूर्व सांसद पं. रामकिशन और किसान नेता इंदल सिंह जाट का बड़ा बयान—गम्भीर नदी पर बाँध, यमुना जल दूसरे चरण और सिंचाई तंत्र सुधार की तत्काल मांग।

भरतपुर 

भरतपुर में पानी का सवाल एक बार फिर ज़ोर से उठा है। पूर्व सांसद पं. रामकिशन, तथा किसान नेता इंदल सिंह जाट ने साफ़ कहा है कि जिले में पानी की समस्या बेहद गंभीर है और सरकार को इसे तत्काल प्राथमिकता में लेना चाहिए। दोनों नेताओं ने अपने बयान में कहा कि  ऐसा लगता है कि सरकारों की पहली प्राथमिकता पानी है ही नहीं।

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

रामकिशन और इंदल सिंह जाट ने कहा कि भरतपुर में पानी की स्थिति ऐसी है जहाँ समाधान संभव है, लेकिन मुद्दा प्राथमिकता में ही नहीं है।
उनके मुताबिक पानी पर तमाम नेता चुप्पी साधे बैठे हैं जबकि यह ऐसा मुद्दा है जिस पर कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए बुजुर्ग, किसान, गाँव—सब पानी की किल्लत भुगत रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि गम्भीर नदी पर बाँध या ऐनिकट बनना चाहिए। यह पानी हर साल बिना उपयोग के उत्तर प्रदेश की ओर बह जाता है, जबकि सिंचाई, पेयजल और जल संरक्षण तीनों में इससे बड़ा सुधार हो सकता है।

उन्होंने सरकार को सलाह दी कि गम्भीर और पाँचना बाँध के पानी का सही उपयोग करने के लिए सिंचाई तंत्र को अपग्रेड किया जाए।

बैंक कर्मचारियों ने ही 212 निष्क्रिय खातों को एक्टिव कर निकाल लिए 44 लाख | इस सरकारी बैंक की सात शाखाओं में तीन साल से चल रहा था खेल, गिरोह ऐसे हुआ बेनकाब

कलसाड़ा के पास बड़ा बाँध बने—वैर, भुसावर, बयाना, महुआ के गाँवों को मिलेगा जीवन

मांग में यह प्रमुख बिंदु रखा गया:

  • बयाना के कलसाड़ा गाँव के पास बड़ा बाँध या ऐनिकट बनाया जाए
  • इससे वैर, भुसावर, बयाना, महुआ के बड़े इलाके में सिंचाई और पीने का पानी पहुंचेगा
  • बल्लमगढ़ और सलेमपुर कला के कई दर्जन गाँव आज भी पानी के बिना बंजर पड़े हैं

यमुना का पानी सूती–पीपला तक लाया जाए, दूसरा चरण का पानी भी मिले

नेताओं ने कहा कि:

  • यमुना का पानी सूती, फुलवाड़ा, नगला परशुराम, इकरन, पीपला तक पहुंचाया जाए
  • यमुना जल समझौते के अनुसार सरकार को द्वितीय चरण का पानी भी लेना चाहिए
  • इससे डीग और भरतपुर के दर्जनों गाँवों को बड़ा लाभ मिलेगा

मुख्यमंत्री को भेजेंगे विस्तृत पत्र

दोनों नेताओं ने कहा कि वे इस पूरे मुद्दे पर जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विस्तृत पत्र भेजेंगे, ताकि मामले को नीति स्तर पर उठाया जा सके।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बैंक कर्मचारियों ने ही 212 निष्क्रिय खातों को एक्टिव कर निकाल लिए 44 लाख | इस सरकारी बैंक की सात शाखाओं में तीन साल से चल रहा था खेल, गिरोह ऐसे हुआ बेनकाब

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा

68 करोड़ का बैंक घोटाला… महीनों तक करोड़ों खिसकते रहे | PNB अधिकारी गिरफ़्तार, फर्जी ट्रांसफर का पूरा खेल बेनक़ाब

साक्षरता में ‘उपार्जित अवकाश’ का सुपर स्कैम? | 400 ब्लॉक, 200 करोड़ और 45 दिन की ‘चकाचक हाज़िरी’ पर सवाल

8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।