एसीबी ने एसआई को 1.5 लाख के साथ रंगेहाथ पकड़ा | थाना प्रभारी की कुर्सी भी डोलने लगी

फरीदाबाद के धौज थाना परिसर में एसीबी ने एसआई सुमित को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। मामला थाना प्रभारी तक पहुंचा, जिन पर 16 लाख की रिश्वत लेने का आरोप है। जांच तेजी से जारी।

फरीदाबाद 

फरीदाबाद के धौज थाना परिसर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन ब्यूरो (कुरुक्षेत्र) की टीम ने एसआई सुमित को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मामला सामने आते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। अब जांच की आंच सीधे थाना प्रभारी नरेश कुमार तक पहुंचने वाली है।

कैसे पनपा पूरा रिश्वत कांड?

कुरुक्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार, जो नेक्सा जीपीएस एंड प्रोडक्ट ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, ने ACबी को शिकायत दी कि उनकी कंपनी गाड़ियों में जीपीएस लगाने का काम करती है। 8 सितंबर 2025 को धौज निवासी राहुल ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मनोज के कर्मचारी नफ़ीस को गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि—

  • थाना प्रभारी नरेश कुमार ने धमकी दी कि महिला कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा,
  • गिरफ्तारी रोकने के लिए भारी भरकम रिश्वत की मांग की गई,
  • मनोज ने मजबूरी में वृंदावन का प्लॉट, पत्नी के गहने बेचकर और लोन लेकर 15 लाख रुपए थाना प्रभारी और 1 लाख रुपए एसआई सुमित को दिए।

इसके बाद मनोज को शामिल-तफ्तीश कर जमानत दे दी गई। लेकिन रिश्वतखोरी यहीं नहीं रुकी। मनोज ने आरोप लगाया कि पीएसआई सुमित चालान अदालत में पेश नहीं कर रहा था और बदले में—

  • 50 हजार अपने लिए
  • तथा 1 लाख थाना प्रभारी नरेश कुमार के नाम से
    दोबारा रिश्वत मांगी गई।

एसआई सुमित मनोज को व्हाट्सएप कॉल कर धमका रहा था। मनोज ने सबूत के तौर पर दूसरे फोन से बातचीत रिकॉर्ड कर ली।

एसीबी ने जाल बिछाया, और…

मनोज की शिकायत के बाद ACबी की टीम सक्रिय हुई।
रणनीति बनी, जाल बिछा…
और जैसे ही मनोज ने धौज थाना परिसर में एसआई सुमित को रिश्वत की रकम दी —
टीम ने मौके पर दबोच लिया।

अब अगला कदम थाना प्रभारी नरेश कुमार की भूमिका की जांच है। आरोप सही पाए गए तो उन पर बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

RBI ने दिया दिसंबर का बड़ा तोहफ़ा | रेपो रेट में कटौती, EMI होगी कम; बाज़ार भी खुशी से उछला

एयरपोर्ट पर पुतिन को मिला सरप्राइज, PM मोदी के इस कदम से रूस हैरान | एक ही SUV में निकले दो दिग्गज

भजनलाल सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक | अनुकंपा नियुक्ति, प्रवासियों की नई पॉलिसी और ट्रेड प्रमोशन सहित किए ये अहम फैसले

कानून की किताब में जो धारा है ही नहीं… उसी पर दे दिया तलाक! हाईकोर्ट सख्त; बोला- फैमिली कोर्ट जज ने ‘काल्पनिक 28A’ के नाम पर तोड़ी शादी, डिक्री तुरंत रद्द—अब वैवाहिक कानूनों की ट्रेनिंग अनिवार्य

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।