इंजीनियर सुपरवाइज़र 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, सोलर पैनल फाइल के लिए 16 हजार की डिमांड

अजमेर (Ajmer) एसीबी ने केकड़ी में एवीवीएनएल के इंजीनियर सुपरवाइजर नाथूलाल को 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सोलर पैनल फाइल अप्रूवल के लिए 16 हजार की डिमांड, एसीबी ने ट्रैप कर दबोचा।

अजमेर 

अजमेर एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केकड़ी स्थित एवीवीएनएल में तैनात इंजीनियर सुपरवाइजर (तकनीकी पर्यवेक्षक) नाथूलाल को 14,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल कनेक्शन की फाइल को अप्रूव करने के बदले 16 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत से लेकर ट्रैप तक—पूरी कार्रवाई

एसीबी एसपी महावीर सिंह राणावत ने बताया कि अजमेर इंटेलिजेंस यूनिट को परिवादी की ओर से शिकायत मिली कि सोलर पैनल आवेदन की फाइल पर अप्रूवल देने की एवज में तकनीकी पर्यवेक्षक नाथूलाल लगातार 16,000 रुपए की मांग कर रहा था और फाइल अटका कर परेशान कर रहा था। सत्यापन में यह रिश्वत मांग सत्य सिद्ध हुई, जिसके बाद परिवादी और आरोपी के बीच 14,000 रुपए में सौदा तय हुआ।

इसके बाद निरीक्षक कंचन भाटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गुरुवार को ट्रैप ऑपरेशन के दौरान नाथूलाल को 14 हजार रुपए लेते ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फाइल अप्रूवल के लिए 16 हजार की डिमांड

परिवादी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आवेदन की फाइल बार-बार अटकने पर जब कारण पूछा गया, तब इंजीनियर सुपरवाइजर ने खुलकर 16,000 रुपए की मांग रख दी। पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई—और पूरा खेल उजागर हो गया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भजनलाल सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक | अनुकंपा नियुक्ति, प्रवासियों की नई पॉलिसी और ट्रेड प्रमोशन सहित किए ये अहम फैसले

कानून की किताब में जो धारा है ही नहीं… उसी पर दे दिया तलाक! हाईकोर्ट सख्त; बोला- फैमिली कोर्ट जज ने ‘काल्पनिक 28A’ के नाम पर तोड़ी शादी, डिक्री तुरंत रद्द—अब वैवाहिक कानूनों की ट्रेनिंग अनिवार्य

HRA–CCA पर सरकार का कड़ा डंडा | गलत भुगतान वाले सभी कर्मचारियों से अब रिकवरी होगी, विभागों में मची खलबली

सरकार का बड़ा फैसला: अब सैलरी स्लिप की तरह हर महीने मिलेगी पेंशन स्लिप | जानिए किस बड़ी वजह से उठाया गया ये सख्त कदम

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।