एसीबी ने तिलम संघ के महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पर समर्थन मूल्य खरीद केंद्र आवंटन और गेहूं कट्टा भुगतान के बदले 1.45 लाख रुपये मांगने का आरोप है। एसीबी टीम ने जैकेट से रिश्वत राशि बरामद कर मामला दर्ज किया।
कोटा
बुधवार की सुबह तिलम संघ कोटा के दफ्तर में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन एसीबी की टीम छिपकर उस पल का इंतजार कर रही थी जब रिश्वत की रकम जेब में जाएगी। जैसे ही महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी ने परिवादी से 30,000 रुपये लेकर अपनी जैकेट की बाईं जेब में सरकाए—उसी क्षण एसीबी ने दरवाज़ा खोल दिया और पूरा खेल खत्म हो गया।
मामले की शुरुआत तब हुई जब पलायथा (जिला बारां) के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि बैरागी समर्थन मूल्य खरीद केंद्र के आवंटन के बदले 1 लाख रुपये, और पिछले सीजन के 45 हजार गेहूं कट्टों के भुगतान को क्लियर करने के लिए 45 हजार रुपये अतिरिक्त मांग रहा है। कुल मिलाकर रिश्वत की मांग 1,45,000 रुपये बताई गई।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी कोटा रेंज के डीआईजी आनंद शर्मा की निगरानी में ट्रैप बुना गया। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा और टीएलओ डिप्टी एसपी प्रेमचंद शामिल रहे, जिन्होंने मौके पर ऑपरेशन को अंजाम दिया।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही रकम बैरागी की जेब में गई, टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया और नोटों को मौके से बरामद किया। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है।
दिलचस्प बात यह है कि रमेश चंद्र बैरागी इसी साल मार्च 2025 में रिटायर हो चुका है और वर्तमान में तिलम संघ में अस्थायी आधार पर कार्यरत था। उसके खिलाफ आगे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी | इंडिया–पाक एक ही ग्रुप में, 7 फरवरी से शुरू होगा महामुकाबला
केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन
बैंक में ‘नोटों का जादू’: कैशियर ने असली गड्डियों में चिल्ड्रन बैंक के नोट छुपाकर उड़ाए 12.22 लाख
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
