PCI ने खोला फार्मासिस्ट्स के लिए बड़ा दरवाज़ा | पहली बार बनेगा स्वतंत्र कैडर, पदनाम होगा ‘Pharmacy Officer’

जयपुर 

देश में सरकारी फार्मासिस्ट्स की सेवा संरचना में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) ने ‘फार्मासिस्ट भर्ती, पदोन्नति एवं सेवा विनियम–2025’ का ड्राफ्ट तैयार करके राज्यों को औपचारिक रूप से भेज दिया है। PCI की 120वीं केंद्रीय परिषद बैठक में इस ड्राफ्ट पर मुहर लग चुकी है, और अब राज्यों से 90 दिनों के भीतर सुझाव देने को कहा गया है।

पहली बार बन रहा एकीकृत फार्मासिस्ट कैडर

स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने वाले फार्मासिस्ट्स के लिए देश में अलग से कोई राष्ट्रीय कैडर नहीं था। PCI का यह ड्राफ्ट इस कमी को दूर करने की दिशा में सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रस्ताव लागू होने पर—

  • देशभर में फार्मासिस्ट्स की एक समान सेवा शर्तें तय होंगी

  • प्रमोशन सिस्टम राज्य-दर-राज्य बदलने के बजाय एकरूप होगा

  • प्रशिक्षण, जिम्मेदारियां और पोस्टिंग का ढांचा मानकीकृत होगा

नई पहचान: अब नाम के आगे लगेगा ‘Pharmacy Officer’

ड्राफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सरकारी अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्ट्स को अब ‘Pharmacy Officer’ पदनाम दिया जाएगा। PCI के अनुसार इससे उनकी पेशेवर पहचान मजबूत होगी और सेवा ढांचे की अस्पष्टता खत्म होगी।

राजस्थान में 5000 कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ीं

राजस्थान में करीब पाँच हजार नियमित फार्मासिस्ट्स कार्यरत हैं। लंबे समय से ये कर्मचारी

  • ग्रेड पे 4200,

  • और पदनाम परिवर्तन
    की माँग उठा रहे हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI का धावा | डिप्टी चीफ इंजीनियर के ऑफिस से 1 करोड़ बरामद, 5 लोग उठाए गए

घूसकांड में सनसनी: ‘वॉन्टेड’ जज ने खुद तय की थी 15 लाख की कीमत | क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद ACB ने हाईकोर्ट से मांगी जज से पूछताछ की अनुमति

जयपुर के राजेन्द्र जोशी बने ‘50 ओवर 50 – ट्रैवल एंथूज़ियास्ट ऑफ द ईयर’ | दुनिया को पैदल, पहियों और हिम्मत से नापा — राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लाखों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ किया कमाल

कर्मचारियों की फाइलों में से गायब हो रहीं थीं बेटियां | अब केंद्र सरकार ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया ये स्पष्टीकरण

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।