क़ब्रिस्तान भूमि पर संकट | मुस्लिम समाज ने प्रशासन को चेताया: ‘आवंटन पूरा करो, वरना आंदोलन होगा’

भरतपुर 

भरतपुर शहर के ऐतिहासिक क़ब्रिस्तान की भूमि पर चल रहे विवाद और लंबित नामांतरण प्रक्रिया को लेकर अहले इस्लाम शाही क़ब्रिस्तान सामाजिक विकास समिति, भरतपुर ने आज एक अहम बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जवाहरा नगर स्थित रियासतकालीन क़ब्रिस्तान की 40 बीघा 6 बिस्वा भूमि को मुस्लिम समाज को आवासनुसार आवंटित करने और उसकी चारदीवारी एवं सुरक्षा के स्थायी इंतज़ाम की मांग प्रशासन एवं जिला शासन से की जाएगी।

बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA की बहार | जानिए किस सर्वे में किसका क्या हाल

बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा क़ब्रिस्तान की भूमि पर चौड़ीकरण एवं अन्य कार्यों के दौरान पहले मिट्टी भराई और चारदीवारी कराने के आश्वासन दिए गए थे, लेकिन आवंटन की फाइल अब तक आगे नहीं बढ़ाई गई।

समिति अध्यक्ष हाजी गुल्लू खान ने कहा कि

“यह भूमि समाज की आस्था और परंपरा से जुड़ी है। अगर प्रशासन और शासन तुरंत कार्रवाई नहीं करता, तो मुस्लिम समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा।”

निगम के पूर्व विपक्ष नेता इन्द्रजीत भारद्वाज ने भी कहा कि

“क़ब्रिस्तान की भूमि सार्वजनिक और धार्मिक महत्व की है। इसे बचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य स्तर पर भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि अतिक्रमण वाले हिस्सों को हटाने, सीमांकन की पुनः पुष्टि और आवंटन आदेश जारी कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल शीघ्र जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी से मिलेगा।


कौन-कौन रहे मौजूद

महबूब खां, हाजी शरीफ खां, जहीर खां, फैयाज खां, अलीमुद्दीन, अकबर कुरैशी, अयूब सैफी, मौलाना फ़रहान, चांद खां, आबिद, अब्दुल कादिर, रहीस पहलवान, छोटे खां, साहिब, फजल उस्मानी, सलीम कुरैशी, साबिर, अब्दुल गफूर, आमिन सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन मौलाना फरहान ने किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA की बहार | जानिए किस सर्वे में किसका क्या हाल

IAS कपल की कुर्सी से बेडरूम तक जंग | ‘कैडर के लिए शादी, फिर अफेयर और प्रताड़ना’ केस दर्ज

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा धमाका, मुख्य सचिव सुधांश पंत की अचानक विदाई | नए CS के लिए बड़ा मंथन, इन नामों पर चर्चा

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।