जयपुर
सीनियर IAS पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बात थाने और FIR तक पहुँच गई। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और राजस्थान कैडर की IAS भारती दीक्षित ने अपने IAS पति आशीष मोदी के खिलाफ SMS हॉस्पिटल थाने में मामला दर्ज कराया है।
आरोपों की लिस्ट ऐसी है कि सचिवालय से लेकर व्हाट्सऐप ग्रुप तक चर्चा एक ही — ‘ये हुआ क्या?’
भारती दीक्षित ने शिकायत में कहा कि उनके पति आशीष मोदी, जो इस समय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में निदेशक के पद पर हैं, ने उन्हें राजस्थान कैडर पाने के लिए भावनात्मक दबाव और झूठ बोलकर शादी के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं — FIR में अफेयर और मारपीट के भी गंभीर आरोप दर्ज हैं।
थाना प्रभारी रामकेश ने पुष्टि की कि FIR 7 नवंबर को दर्ज हुई। शिकायत के आधार पर BNS की धारा 85 (जबरन शादी), 308(2), 127(2), 140(3), 61(2) और IT Act की 66, 66C और 66D लगाई गई हैं। जांच एसीपी श्रीमनलाल मीणा को सौंपी गई है।
IAS आशीष मोदी, जो 2014 बैच के हैं,
इस समय बिहार में चुनाव ड्यूटी पर तैनात बताए जा रहे हैं। वे राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों में रह चुके हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
