भरतपुर फिर से महकेगा, फरवरी में लगेगा मेगा फ्लावर शो | हरित बृज सोसायटी की बैठक में तैयारियों पर लगी मुहर

भरतपुर 

नेहरू पार्क में रविवार को भरतपुर (Bharatpur) की हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) की बैठक कुछ यूँ हुई कि जैसे किसी छोटे से जंगल में पौधों के प्रेमियों का दरबार लग गया हो। और बीच में वही पुराना सवाल — “इस बार फ्लावर शो को नया क्या दिया जाए?” बैठक डॉ. संगीता चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्षों की भांति इस बार भी फरवरी के द्वितीय सप्ताह में मेगा फ्लावर शो-3 लगाया जाएगा। इस बार फ्लावर शो को और अधिक आकर्षक व थीम आधारित रूप देने पर सहमति बनी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि सोसायटी के सभी सदस्यों ने इस बार फ्लावर शो को नए आयाम देने का निर्णय लिया है। महासचिव सतेंद्र यादव ने फ्लावर शो की प्रारंभिक तैयारियों की जानकारी साझा की।

संयोजक विकास मित्तल ने बताया कि इस बार शो में विभिन्न प्रजातियों के पौधे और कई नई गतिविधियाँ शामिल की जाएंगी। मीना शर्मा ने सुझाव दिया कि इस बार नवग्रह और पंचवटी थीम पर भी पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाए। इसके लिए शीलम सिंह को टीम बनाकर किचन गार्डन और औषधीय पौधों की विशेष तैयारी का दायित्व सौंपा गया।

अवनीश शर्मा ने सभी सदस्यों से नर्सरी से लाए जाने वाले पौधों और पॉट की संख्या की जानकारी बैठक में साझा की।

बैठक में डॉ. सुनीता पांडे, महेंद्र सोनी, एस.सी. पितलिया, राजेश दीक्षित, संदीप शर्मा, पवन भारद्वाज, सुषमा गोयल, वर्षा चौधरी, संजू शर्मा, सीमा गुप्ता, जगदीश शर्मा, अशोक गुप्ता, श्रीभगवान शर्मा, सुनीता कुशवाह, तृप्ति गर्ग, दीनदयाल, अंजना गोयल, मधुलता, पूजा, राजवीर सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।