3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

कोटा 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कोटा (Kota) स्पेशल यूनिट ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Bureau) भवानीमंडी (Bhawanimandi) के इंस्पेक्टर हितेश कुमार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर के दलाल अकरम हुसैन को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि ट्रैप के दौरान इंस्पेक्टर मौके से भाग निकला। एसीबी उसकी तलाश कर रही है।

एसीबी डीजी गोविन्द गुप्ता के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि इंस्पेक्टर हितेश कुमार और एक व्यक्ति उसके पिता को घर से उठाकर ले गए और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी रेंज कोटा के डीआईजी आनंद शर्मा की निगरानी में एडिशनल एसपी मुकुल शर्मा ने सत्यापन कराया, जो सही पाया गया।

इसके बाद योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की गई। परिवादी ने असली और डमी नोट मिलाकर 20 हजार रुपये दलाल अकरम हुसैन को दिए। संकेत मिलते ही एसीबी टीम ने घेराबंदी कर दलाल को दबोच लिया।

इसी दौरान इंस्पेक्टर हितेश कुमार अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।
एसीबी की टीमें उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही हैं। फिलहाल, दलाल अकरम हुसैन से पूछताछ जारी है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।