संजीव चीनिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार
भरतपुर
राज्य स्तरीय अंडर-14 छात्र-छात्रा एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन भरतपुर का परचम बुलंद हो गया। भरतपुर के कृष्णा गुर्जर ने शॉट पुट में 13.14 मीटर का शानदार थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर भरतपुर को प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। इस उपलब्धि के साथ ही भरतपुर ने प्रतियोगिता में धमाकेदार शुरुआत दर्ज की।
एक ही कुर्सी पर सालों से जमे कर्मचारी | रेलवे में तैयार होने लगी ‘कुंडली’, कर्मचारियों में हड़कंप
व्यवस्थाओं का निरीक्षण
प्रतियोगिता सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने दूसरे दिन सभी आवास स्थलों का निरीक्षण कर खिलाड़ियों व टीम प्रभारियों से व्यवस्था की जानकारी ली। आवास एवं मैदान व्यवस्था में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक मोहनलाल ने बताया कि पंजीयन, रिकॉर्ड व भोजन सहित सभी सुविधाएं एक ही परिसर – लोहागढ़ स्टेडियम – में उपलब्ध कराई गई हैं।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह कुंतल ने आज करवाए गए इवेंट्स के परिणाम इस प्रकार रहे-
गोला फेंक छात्र वर्ग:
- कृष्णा गुर्जर भरतपुर 13 .14 मी फेंक कर प्रथम स्थान
- मनदीप सिंह कोटा ने 12.96 मी फेंक कर दूसरा स्थान
- सौरव चौधरी बाड़मेर ने 12 .88 मी फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया
हाई जंप छात्र वर्ग:
- राहुल सेन बीकानेर प्रथम-1.7m
- 2-गौरव जानी गंगानगर अकादमी द्वितीय-1.65m
- 3-कुलदीप मीणा सीकर तृतीया-1.58m
ट्रैक इवेंट्स – सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाले
200 मी (छात्र वर्ग): 78 खिलाड़ियों में से 24 सेमीफाइनल में
200 मी (छात्रा वर्ग): 74 बालिकाओं में से 24 सेमीफाइनल में
600 मी (छात्र/छात्रा): 4 हिट्स से दोनों वर्गों में 24-24 खिलाड़ी सेमीफाइनल में
400 मी (छात्र): 78 में से 24 सेमीफाइनल में
400 मी (छात्रा): 60 में से 24 सेमीफाइनल में
प्रतियोगिता बीकानेर, नागौर, धौलपुर, दोसा आदि जिलों से आए अनुभवी तकनीकी अधिकारियों की देखरेख में नियमबद्ध तरीके से संचालित हो रही है।
कल के इवेंट्स (प्रातः 7:30 बजे से)
- छात्रा वर्ग – लॉन्ग जंप
- छात्र वर्ग – डिस्कस थ्रो
- छात्र/छात्रा – 200 मी सेमीफ़ाइनल
- छात्र/छात्रा – 80 मी हर्डल्स हिट्स
- छात्र/छात्रा – 600 मी सेमीफ़ाइनल
- छात्र/छात्रा – 4×100 मी रिले हिट्स
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
