दौसा
दौसा (Dausa) की गुप्तेश्वर रोड कॉलोनी में देर रात तक भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। कॉलोनीवासियों ने 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की मनमोहक झांकी बनाकर सामूहिक पूजन किया। पूरा माहौल बृजधाम की पवित्रता में डूबा दिखाई दिया।
30 वर्षों से अनवरत जारी परंपरा
बाल गोपाल मंडल के प्रभारी मोहित अग्रवाल और उत्कर्ष नारायण ने बताया कि यह भक्ति परंपरा पिछले 30 वर्षों से लगातार चल रही है।
इस बार झांकी को गाय के गोबर से बने 25 फीट ऊंचे गिर्राज भगवान के रूप में सजाया गया। शाम के समय लगभग 200 श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पूजन कर आरती की।
झांकी में झलका बृज का रंग
कॉलोनीवासी दीपक शर्मा ने बताया कि पूजन के बाद प्रसाद वितरण और आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति और उल्लास से सराबोर इस आयोजन में वातावरण “जय श्रीकृष्ण” के जयघोष से गूंज उठा।

सेवा और सहयोग से सजा आयोजन
भव्य झांकी के निर्माण में अंजीव अंजुम, भार्गव, नरेश शर्मा, आराध्य, शुभम, राहुल अग्रवाल, सचिन, शेखर शर्मा, आदित्य शर्मा, सतीश शर्मा और देवत्र पाठक सहित कई श्रद्धालुओं ने अपना पूरा सहयोग दिया। सभी ने मिलकर मंगल गायन किया और संपूर्ण कार्यक्रम को भक्ति और आनंद से परिपूर्ण बना दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें