सम्पादकीय

योगेंद्र गुप्ता, सम्पादक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज का राष्ट्र सम्बोधन केवल भाषण नहीं था, बल्कि यह भारत के स्वाभिमान की गूंज थी। उनके शब्दों में वही आत्मविश्वास छलक रहा था जिसने कभी गुलामी की जंजीरों को तोड़ने की ताकत दी थी। मोदी ने स्पष्ट किया कि अब भारत न झुकेगा, न रुकेगा—यह देश आत्मनिर्भरता और एकता के मार्ग पर अडिग होकर आगे बढ़ेगा।
उन्होंने याद दिलाया कि किसी भी राष्ट्र की असली ताकत केवल सैन्य या आर्थिक शक्ति में नहीं, बल्कि उस आत्मसम्मान में होती है जिसे कोई शक्ति परास्त नहीं कर सकती। यही स्वाभिमान भारत को हर संकट से उबारता है और उसे नई ऊँचाइयों पर ले जाता है।
सम्बोधन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा जीएसटी (GST) पर उनका विचार। मोदी ने इसे केवल कर सुधार नहीं, बल्कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का प्रतीक बताया। उनके अनुसार, जब पूरा देश एक टैक्स ढांचे में खड़ा होता है, तो यह व्यापार की सुगमता के साथ-साथ हमारी राष्ट्रीय एकता और गौरव का भी प्रमाण है। मोदी ने इसे ‘गुड्स एंड सर्विस टैक्स’ नहीं बल्कि ‘गौरव, शक्ति और तरक्की’ की पहचान कहा। यह परिभाषा भारतीय अर्थव्यवस्था को नए नजरिये से देखने की दृष्टि देती है।
साथ ही, आत्मनिर्भर भारत का उनका आह्वान भी उतना ही प्रभावशाली रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता महज़ एक आर्थिक नीति नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। आज जब भारत अपनी तकनीक, रक्षा और उत्पादन क्षमता में तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो यह उसी सोच का नतीजा है।
मोदी का संबोधन इस बात की याद दिलाता है कि स्वाभिमान कोई जुमला नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जीएसटी से लेकर आत्मनिर्भर भारत अभियान तक, हर कदम यह साबित करता है कि देश विभाजनकारी सोच से ऊपर उठकर सामूहिक विकास और गर्व की दिशा में बढ़ रहा है।
यह संबोधन प्रधानमंत्री की आवाज़ से कहीं आगे जाकर एक राष्ट्रीय आह्वान बन गया है। हर भारतीय को यह पुकार सुननी होगी—कि गर्व से कहे: “मैं भारतीय हूँ, यही मेरी सबसे बड़ी पहचान है।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
DUSU चुनाव 2025 में ABVP का परचम | आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI को मिला सिर्फ एक पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें