जवाहर प्रदर्शनी मेला में दुकानों की ऑनलाइन बोली का हलवाइयों ने किया विरोध | पुराने सिस्टम से ही आवंटन की मांग

भरतपुर 

भरतपुर के श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं पशु मेला-2025 में दुकानों के आवंटन को लेकर हलचल तेज हो गई है। भरतपुर हलवाई मज़दूर सोसायटी ने भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता को लिखित पत्र सौंपकर ऑनलाइन बोली प्रणाली का कड़ा विरोध जताया है।

सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह और महामंत्री रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में संजीव गुप्ता से मिला। इस मौके पर जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि इस बार दुकानों की बोली ऑनलाइन कराए जाने की तैयारी है, लेकिन अधिकांश छोटे व्यापारी और हलवाई ऑनलाइन प्रक्रिया से अनजान हैं।

सोसायटी का कहना है कि ऑनलाइन बोली से ठेकेदार टाइप लोग ही ज्यादा दुकानें झटक लेंगे और बाद में उन्हें ऊँचे दामों पर ग़रीब-निर्धन व्यापारियों को किराए पर देंगे। इससे न केवल छोटे दुकानदारों का शोषण होगा, बल्कि भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रतिनिधियों ने साफ कहा कि ये मेले ग़रीब व मझोले व्यापारियों की आजीविका का आधार हैं, जो अपनी रोज़ी-रोटी इन मेलों में दुकान लगाकर कमाते हैं। अगर उनकी मेहनत की कमाई ठेकेदारों की जेब में चली गई तो यह अन्याय होगा।

इसी को ध्यान में रखते हुए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने मेला प्रशासन से मांग की है कि दुकानों का आवंटन पहले की तरह सीधे बोली लगवाकर ही किया जाए, ताकि लोकल और बाहर से आने वाले असली दुकानदारों के साथ कोई ज्यादती न हो सके।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में बारिश का ‘रेड अलर्ट’ | इन जिलों पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अगले 72 घंटे तय करेंगे हालात

‘समस्याएं और ट्रैफिक’

117 करोड़ का भार, पर मुस्कान से भरी सौगात | मध्यप्रदेश के शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान, सम्मान समारोह में सीएम ने किया ऐलान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें