जयपुर
राज्य की अनुदानित शिक्षण संस्थाओं से सरकारी सेवा में समायोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) की मांग को लेकर गुरुपूर्णिमा के मौके पर अनोखा विरोध दर्ज कराया।
काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
शिक्षकों ने नेहरू बाल उद्यान स्थित शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भोजन त्यागकर, सिर पर काली पट्टी बांधकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “आवक्ष” (मुख्यमंत्री के विचार-मंथन स्थल) के सामने प्रार्थना की कि सरकार उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ दे। शिक्षकों ने परमात्मा से सरकार को ‘सद्बुद्धि’ देने की भी कामना की।
राजस्थान सेवानिवृत्त समायोजित शिक्षक कर्मचारी मंच के मुख्य संचालक विजय उपाध्याय ने कहा कि 35-40 साल तक शिक्षा सेवा देने के बावजूद इन शिक्षकों को OPS का लाभ नहीं मिल रहा। “गुरु पूर्णिमा जैसे पवित्र दिन पर भी गुरुओं का मान-सम्मान अधूरा है। अब तक 300 से ज्यादा शिक्षक इस संघर्ष के बीच दुनिया छोड़ चुके हैं। यह शिक्षा जगत के लिए अभिशाप है,” उन्होंने कहा।
विजय उपाध्याय और मंच के संचालक डीपी ओझा ने बताया कि 63 से 75 वर्ष की उम्र के बुजुर्ग शिक्षक अनुदानित संस्था के सेवाकाल को जोड़कर OPS लागू करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में संज्ञान लेकर तत्काल समाधान करना चाहिए।
मुख्यमंत्री के “आवक्ष” के सामने याचिका सौंपने वालों में विजय उपाध्याय, डीपी ओझा, संजय गोयल, गिर्राज सिंह, ए.के. सिंह, अलका शर्मा, मञ्जु गुप्ता, राजश्री तिवारी, राकेश पाठक, मृदुला जोशी, रामावतार जांगिड़, देवेंद्र सिंह, नवरतन पारीक, संतोष शर्मा, मो. इरशाद खान, सत्यनारायण सेन समेत कई सदस्य शामिल थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत
भोजनालय बना घूसखोरी का अड्डा! | JEN और दलाल 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
