जोधपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन रावलसिंह भाटी और एक दलाल रूपाराम को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ACB मुख्यालय के निर्देश पर विशेष इकाई जोधपुर ने की।
एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जेईएन रावलसिंह भाटी ने एक परिवादी से किराए के ट्यूबवेल पर नया विद्युत कनेक्शन और उसका एस्टीमेट तैयार करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत पर ACB रेंज जोधपुर के डीआईजी हरेंद्र कुमार महावर के सुपरविजन में और एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की योजना बनाई गई।
टीएलओ इंस्पेक्टर पदमपाल सिंह और उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई के दौरान आरोपी जेईएन रावलसिंह द्वारा परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत राशि नाचना क्षेत्र के एक भोजनालय पर दलाल रूपाराम के माध्यम से दिलवाते हुए पकड़ लिया। मौके पर रूपाराम को रिश्वत लेते ही दबोच लिया गया और कुछ ही देर में जेईएन रावलसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें