भरतपुर
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में वैश्य समाज के स्थापना दिवस पर शनिवार को स्थानीय ओम कॉम्प्लेक्स होटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वैश्य समाज के सदस्यों के साथ ही अन्य समाजों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। शिविर की शुरुआत अनिल मीणा के पहले रक्तदान से हुई।
जिला महामंत्री सुमनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में कुल 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें पुरुष, महिलाएं और युवा शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया ने कहा कि आज पूरे देश में वैश्य समाज का स्थापना दिवस रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों के माध्यम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज के संगठन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापना स्वर्गीय श्री रामदास जी अग्रवाल द्वारा की गई थी, जिसका स्थापना दिवस पूरे विश्व में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय बंसल ने अपने संबोधन में वैश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए जिले में स्थायी फंड बनाए जाने की आवश्यकता बताई। वहीं, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति यश अग्रवाल ने रक्तदान को जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी बताते हुए कहा कि देश में रक्त की कमी को देखते हुए इस तरह के शिविरों का आयोजन और अधिक संख्या में होना चाहिए।
कार्यक्रम को विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया, जिनमें अग्रवाल महासभा जिला अध्यक्ष अतुल मित्तल, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष रमेश रारह वाले, माहेश्वरी समाज जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश महेश्वरी, महावर समाज जिला अध्यक्ष बृजेंद्र महावर, जायसवाल समाज के राजीव गोपालिया, वार्ष्णेय समाज अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, जैन समाज की ओर से अभिषेक जैन एडवोकेट व उनकी टीम, भाजपा नेता सत्येंद्र गोयल, देवेंद्र चामड तथा मुकेश सिंघल शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष सत्यव्रत आर्य ने किया, जबकि कार्यक्रम संयोजक एवं युवा जिलाध्यक्ष मनीष गर्ग ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में विशेष उपस्थिति रही डॉ. संगीता अग्रवाल, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा मंगल, शोभा कंसल, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सरोज लोहिया, जिला अग्रवाल महिला महासभा अध्यक्ष शालिनी मित्तल, मॉम्स ग्रुप अध्यक्ष पायल गोयल, श्रीमती विनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी एवं गौ रक्षक दानवीर सिंह, ओमप्रकाश सिंघल, स्मॉल फाइनेंस बैंक मैनेजर यश कौशिक, वैश्य महासम्मेलन युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सनत गुप्ता, रामेंद्र सर्राफ, आशीष खंडेलवाल, रवि गोयल, BITS संस्था के पिकासो गर्ग, राजेंद्र कुमार गर्ग, तुषार अग्रवाल और समस्त युवा टीम।
रक्त संग्रह का कार्य जिला आरबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया। आयोजन ने सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की, जिसकी सभी ने सराहना की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
