डीग
राजस्थान (Rajasthan) के डीग (Deeg) जिले में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस और गो-तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर पहले फायरिंग करने वाले तस्करों में से एक आशिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पिता और 45 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर हासम उर्फ काढ़ा गोली लगने से घायल हो गया।
घटना पहाड़ी (Pahari) थाना क्षेत्र के घाटमिका गांव के पास की है, जहां गायों से भरी टाटा 407 गाड़ी को बाइक पर एस्कॉर्ट कर रहे तस्करों ने पुलिस पर गोलियां बरसाईं। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं।
मानसून ने राजस्थान में दी धमाकेदार दस्तक | पहले ही दिन आधे प्रदेश पर छाया, अगले 3 दिन रहिए अलर्ट
थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि हासम अपने बेटे आशिक और दो अन्य साथियों के साथ गो-तस्करी कर रहा था। पुलिस के रोकने पर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर बाकी तस्कर गायों से भरी गाड़ी समेत फरार हो गए।
आशिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काढ़ा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
FSL की टीम को मौके पर बुलाकर फायरिंग के राउंड की जांच की जा रही है। हासम उर्फ काढ़ा पर गोकशी, तस्करी और पुलिस पर हमले जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस पर 45 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
यह मुठभेड़ डीग-भरतपुर क्षेत्र में सक्रिय गौ-तस्करों के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
मानसून ने राजस्थान में दी धमाकेदार दस्तक | पहले ही दिन आधे प्रदेश पर छाया, अगले 3 दिन रहिए अलर्ट
नींद ने छीन लिया पूरा परिवार | बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में कार जलकर खाक, 5 की जिंदा जलने से मौत
‘सीट चाहिए? तो पैसे निकालो!’ | रिश्वतकांड में दो टीटीई सस्पेंड, वायरल वीडियो से हड़कंप
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें