बैंकों की नींव हिलाने वाली साइबर साजिश! अफसरों की मिलीभगत से 12 राज्यों में बिछा 12.8 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का जाल, बांसवाड़ा से डिप्टी मैनेजर और पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार | मास्टरमाइंड दुबई फरार

जयपुर / बांसवाड़ा  

राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) से एक ऐसा साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) केस सामने आया है, जिसने बैंकों की आंतरिक सुरक्षा और जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यस बैंक (Yes Bank) का डिप्टी मैनेजर ही 12.8 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी का खिलाड़ी निकला, जिसमें देश के 12 राज्यों के लोगों को लूटा गया। बैंकिंग सिस्टम की साख को चीरते इस मामले में बांसवाड़ा शाखा के डिप्टी मैनेजर मेगनेश जैन (28) और पूर्व कर्मचारी दिव्यांशु सिंह (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड अमन कलाल दुबई भाग चुका है।

UPI यूजर्स तैयार हो जाएं! 16 जून से हर पेमेंट के साथ कुछ बदलेगा | आपको चौंकाएगा नया अनुभव

कैसे बुना गया साइबर ठगी का ये जाल?
जांच में जो सामने आया, वो चौंकाने वाला है। गिरोह ने बैंक के Inactive खातों को दोबारा चालू किया, फिर डिजिटल अरेस्ट, फर्जी जॉब ऑफर, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट जैसे बहानों से लाखों लोगों से पैसे मंगवाए। खातों पर फर्जी हस्ताक्षर कर सेल्फ चेक से करोड़ों की नकदी निकाली गई, और ये सब बैंक कर्मियों की मिलीभगत से हुआ। दिव्यांशु सिंह ने अपने परिचितों के नाम पर फर्जी खाते खुलवाए, चेकबुक और एटीएम खुद रखे। डिप्टी मैनेजर मेगनेश ने नियमों को ताक पर रखकर खातों को फ्रीज से अनफ्रीज किया।

ठगी का फैलाव: कर्नाटक से गुजरात और दिल्ली से तमिलनाडु तक
अब तक सामने आई 44 शिकायतें देश के 12 राज्यों से जुड़ी हैं — कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात और कई अन्य। शक है कि रकम का कुछ हिस्सा हवाला के जरिए दुबई भेजा गया, जहां अमन हाल ही में अपनी पत्नी संग गया था।

जांच की शुरुआत तब हुई जब डडूका निवासी संदेश शाह और उनके भाई तनेश शाह ने शिकायत दर्ज कराई कि दिव्यांशु सिंह ने दोस्ती का फायदा उठाकर बैंक में उनके नाम पर खाते खुलवाए और ठगी का जरिया बना लिया। CI देवीलाल मीणा की अगुआई में 12 सदस्यीय टीम ने 15 दिन की लगातार मेहनत के बाद इस देशव्यापी साइबर स्कैम की परतें खोलीं।

अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी?

  • 11 आरोपी नामजद, मास्टरमाइंड फरार
  • फर्जी चेक, फर्जी अकाउंट और फर्जी जॉब का जाल
  • 12 राज्यों में फैला नेटवर्क
  • 12.8 करोड़ की ठगी
  • दुबई कनेक्शन की भी जांच शुरू

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

UPI यूजर्स तैयार हो जाएं! 16 जून से हर पेमेंट के साथ कुछ बदलेगा | आपको चौंकाएगा नया अनुभव

राजस्थान में होटल बना श्मशान, 4 साल के मासूम समेत 4 जिंदा जले | मां ने बचाने को बच्चे को खिड़की से फेंका, कई जख्मी, चीखों से गूंज उठा बाजार

बिना कागज़, बिना कलम… जज ने कर दिया इंसाफ! | तीन आपराधिक केसों में मौखिक ‘रिहाई’, हाईकोर्ट ने बर्खास्त कर कहा – यह बर्दाश्त नहीं

बिल्डरों और बैंकों के गठजोड़ पर सुप्रीम कोर्ट का चला चाबुक, सीबीआई को आदेश: सामने लाए जाएं इन गठजोड़ों के घोटाले | सबवेंशन स्कीम की आड़ में 5000 करोड़ का खेल

फैसला लिखने लायक भी नहीं निकले जज साहब! | हाईकोर्ट ने तीन महीने की ट्रेनिंग पर भेजा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें