जयपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा की टीम ने सोमवार को बारां में बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशाषीसी अभियंता (XEN) अजय सिंह को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी इंजीनियर ने ठेकेदार से सात करोड़ रुपए के बिल पास कराने के बदले 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ACB टीम अब इस मामले में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
ACB महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के द्वारा किये गए सड़क चौडाईकरण एवं पुलिया निर्माण के कार्य के पेंण्डिग बिलों को पास करने की एवज में आरोपी द्वारा परिवादी से 20 लाख रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी की शिकायत जांच में सही पाई गई। इसके बाद ACB कोटा रेंज के उपमहानिरीक्षक शिवराज मीना के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। बारां के सर्किट हाउस में जाल बिछाया गया और जैसे ही अजय सिंह ने रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 5 लाख रुपए लिए, टीम ने उसे धर दबोचा।
आरोपी अजय सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल कोटा में निवास कर रहा था। परिवादी ने शिकायत में बताया था कि उसने सड़क चौड़ीकरण और पुलिया निर्माण का कार्य किया था, जिसके बिल पास कराने के लिए XEN लगातार 20 लाख की मांग कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, अजय सिंह के खिलाफ पहले से भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं। ACB टीम अब इस मामले में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। अजय सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
फैसला लिखने लायक भी नहीं निकले जज साहब! | हाईकोर्ट ने तीन महीने की ट्रेनिंग पर भेजा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें