जयपुर
जयपुर (Jaipur) से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) की पत्नी कौशल देवी जोशी का सोमवार सुबह निधन हो गया। कौशल देवी लंबे समय से मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर में भर्ती थीं, जहां ब्रेन हेमरेज और किडनी फेल होने के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
इस बीच महेश जोशी जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में थे। 24 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किए गए महेश जोशी को बीते रविवार अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने पत्नी से आखिरी बार मुलाकात की।
पत्नी की बिगड़ती हालत देखते हुए जोशी ने कोर्ट से अंतरिम जमानत (पैरोल) की मांग की थी। सोमवार, 28 अप्रैल को PMLA मामलों की विशेष अदालत ने सुनवाई के बाद महेश जोशी को 7 दिन की रिहाई दी, ताकि वह पत्नी के अंतिम संस्कार और परिवार के साथ इस कठिन समय में रह सकें।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने कौशल देवी जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अशोक गहलोत ने कहा, “कौशल देवी का निधन बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को यह आघात सहने की शक्ति दे।”
बता दें कि महेश जोशी पर जल जीवन मिशन के तहत 900 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। ED का दावा है कि फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर टेंडर पास कराए गए और इस प्रक्रिया में जोशी की अहम भूमिका रही। हालांकि महेश जोशी ने गिरफ्तारी से पहले सफाई देते हुए कहा था, “मैंने कोई गड़बड़ी नहीं की है, न किसी से पैसे लिए हैं।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
फैसला लिखने लायक भी नहीं निकले जज साहब! | हाईकोर्ट ने तीन महीने की ट्रेनिंग पर भेजा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें