भरतपुर
विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित संस्कारशाला की आचार्याओं का मासिक दक्षता वर्ग संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संस्कारशाला समिति के अध्यक्ष अमरचंद मित्तल की अध्यक्षता एवं प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
बैठक में आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली श्रीराम शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। संस्कारशाला की आचार्याओं सहित विहिप पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पोस्टर का अनावरण किया।
रामोत्सव कार्यक्रम 2 से 5 अप्रैल तक
शहर सेवा प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने जानकारी दी कि 2 से 5 अप्रैल तक सभी 14 संस्कारशालाओं में रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रीराम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाएगा।
बस्तियों में पीले चावल बांटकर आमंत्रण
संस्कारशाला समिति की संयोजिका कुसुम रावत ने बताया कि सभी बस्तियों में राम जन्मोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है। आचार्याएं हर घर में पीले चावल बांटकर लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह कर रही हैं। 6 अप्रैल को नवीन मंडी यार्ड पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस बैठक में विहिप के सह सेवा प्रमुख महेश गुर्जर, संस्कारशाला समिति की सह संयोजिका शीला खंडेलवाल, लक्ष्मण मंदिर प्रखंड से प्रमोद गुप्ता, प्रखंड सेवा प्रमुख राम गर्ग सहित संस्कारशाला की सभी आचार्याओं ने भाग लिया। शहरभर में रामनवमी को लेकर उत्साह चरम पर है, और शोभायात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Breaking News: राजस्थान के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत, सरकार ने बढ़ाया डीए
राजस्थान 12वीं बोर्ड: फिर रद्द हुई ये परीक्षा, जानिए वजह | अब कब होगा एग्जाम?
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें