लखनऊ
उत्तरप्रदेश (UP) की योगी सरकार ने पीसीएस (PCS) अधिकारियों के स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार सुबह जारी आदेश में कुल 41 अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें से अधिकांश उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हैं। इस फेरबदल को प्रशासनिक सुचारूता और सुगमता के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस फेरबदल के तहत गौरव श्रीवास्तव, जो अब तक देवरिया में अपर जिलाधिकारी (ADM) के पद पर थे, को सिद्धार्थनगर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।
प्रमुख तबादले
- बरेली के अपर जिलाधिकारी दिनेश को मऊ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया।
- बस्ती के एसडीएम विनोद कुमार पांडेय को नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद की जिम्मेदारी मिली।
- आगरा के एसडीएम संजीव कुमार शाक्य को अपर जिलाधिकारी प्रयागराज के रूप में तैनात किया गया।
- हमीरपुर के एसडीएम खालिद अंजुम अब अपर जिलाधिकारी सीतापुर होंगे।
- प्रतापगढ़ के एसडीएम भारत राम को अपर जिलाधिकारी बुलंदशहर के रूप में भेजा गया।
- वाराणसी के एसडीएम अशोक कुमार यादव को अपर जिलाधिकारी ललितपुर बनाया गया।
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
- अयोध्या के एसडीएम संदीप कुमार श्रीवास्वत को अपर जिलाधिकारी बदायूं नियुक्त किया गया।
- कानपुर नगर के एसडीएम जंगबहादुर यादव अब अपर जिलाधिकारी रामपुर होंगे।
- जौनपुर के एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव को अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया।
- संतकबीर नगर के एसडीएम रमेश चंद्र अब अपर जिलाधिकारी सोनभद्र होंगे।
- वाराणसी के एसडीएम नीरज प्रसाद को अपर जिलाधिकारी औरैया नियुक्त किया गया।
- प्रयागराज के एसडीएम रमेश मौर्य अब अपर जिलाधिकारी एटा होंगे।
इसके अलावा, हमीरपुर के एसडीएम राजेश चंद्र को अपर जिलाधिकारी मेरठ के रूप में तैनात किया गया है, जबकि बाराबंकी के एसडीएम राम आसरे वर्मा को अपर जिलाधिकारी सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। देवरिया के एसडीएम मंज़ूर अहमद अंसारी को अपर जिलाधिकारी कासगंज नियुक्त किया गया है। नीचे देखिए ट्रांसफर आदेश:


नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हिमाचल में शिक्षकों को बड़ा झटका: अनुबंध अवधि के वित्तीय लाभ नहीं मिलेंगे, आदेश वापस
हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 5 प्रमोशन! 8वें वेतन आयोग से नई उम्मीदें
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें