भरतपुर
भरतपुर में कुम्हेर गेट पर कोतवाली पुलिस द्वारा एक व्यापारी को दुकान से खींचकर लॉकअप में बंद करने और डंडों से पिटाई करने की घटना के बाद भरतपुर में बवाल खड़ा हो गया। व्यापारियों के भारी विरोध के बाद पीड़ित व्यापारी को छोड़ दिया गया।
इस घटना के विरोध में जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल व प्रवक्ता विपुल शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार, गोपी सिंह, बंटू भाई इत्यादि लगभग 30-40 व्यापारी कोतवाली पहुंचे और एस.एच.ओ. से बात कर व्यापारी को छोड़ने का आग्रह किया। व्यापारी नेताओं का आरोप है कि एसएचओ और प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा अडियल रूख दिखाते हुए व्यापारियों से लिखित में माफी मांगने को कहा जबकि किसी भी प्रकार का दोष व्यापारियों का नहीं था। इस पर बार-2 आग्रह करने के बाद भी वह अड़े रहे।
इस सबसे आक्रोशित होकर व्यापारियों ने कुम्हेर गेट बाजार बंद करा दिया एवं कुम्हेर गेट पर शांतिपूर्वक धरना दिया। धरने प्रदर्शन के बाद एसएचओ कोतवाली धरना स्थल पर आये और सौहार्दपूर्ण बातचीत कर मामले को निपटाया तथा व्यापारी को भी छोड़ दिया गया। इस पर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा 5 नवम्बर को भरतपुर बंद के आह्वान को वापस ले लिया गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे व्यापारी मुकेश का पुलिसकर्मियों से चैन हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। इससे यातायात पुलिसकर्मी नाराज हो गया। इतने में ही एसएचओ ने आकर व्यापारी से अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। व्यापारी को दुकान से बाहर खींच और कोतवाली थाने ले गए। इसका विरोध करने पर पान विक्रेता पंडित के साथ भी अभद्रता की। घटना की जानकारी मिलते ही जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, नरेंद्र गोयल समेत व्यापारी एकत्रित हो गए और कोतवाली थाने के सामने विरोध व्यक्त किया, लेकिन एसएचओ ने व्यापारियों के साथ अभद्रता कर दी। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। साथ ही धरना शुरू कर दिया। सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया कि कुम्हेर गेट चौकी के बाहर एक मेन बाजार का पॉइंट है। वहां से एक साइड से एंट्री है और दूसरी साइड से एग्जिट पॉइंट है। वहां पर एक बोर्ड लगा हुआ है। इसके कारण एक साइड से ही ई-रिक्शा वालों को निकलना पड़ रहा था। इससे जाम की स्थिति हो गई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भजनलाल सरकार ने DA के बाद अब कर्मचारियों का बढ़ाया HRA | जानें किस कैटेगरी के शहर के लिए कितना बढ़ा
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
