भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में प्राचार्य प्रोफेसर सुजाता चौहान की अध्यक्षता में ‘माय भारत आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य चौहान ने स्वयं सेविकाओं को पूर्ण मनोयोग के साथ माय भारत की संकल्पना को साकार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं को पीपीटी के माध्यम से माय भारत पोर्टल के उद्देश्य एवं विशेषताओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी दीवान सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को माय भारत पोर्टल पर शत प्रतिशत नामांकन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान ‘तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव’ विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसके अंतर्गत योगेंद्र सिंह, सहायक आचार्य-संस्कृत ने तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा सभी को तम्बाकू सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन निशांत सिंह चौहान एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नटवर सिंह ने किया।
इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी प्रोफेसर करुणा गौर, प्रो. निशा गोयल, प्रो. कविता आचार्य, प्रो. लाला शंकर गयावल, विनय खंडेलवाल, योगेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह गहलोत एवं अधिकांश संकाय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Good News: राजस्थान के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता
हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, सरकार ने बढ़ाया इतना महंगाई भत्ता
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
सरकारी बैंकों में होंगे अब कई चीफ जनरल मैनेजर | इसलिए आई पद बढ़ाने की नौबत
कर्मचारियों की निजी जानकारी RTI Act के तहत नहीं दी जा सकती: हाई कोर्ट
इस जज ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल हुआ तो चली गयी नौकरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें