Staff Selection Commission (SSC MTS)
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), (नॉन-टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए 02 फरवरी 2021 को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसे दिन से पात्र अभ्यर्थी आन लाइन आवेदन भरना शुरू कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च है।
एमटीएस परीक्षा 2021 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021 के बीच होगी। शुल्क भुगतान की तिथि बाद में घोषित होगी। ऑफ लाइन चालान जेनेरेट करने की अंतिम तिथि भी अभी घोषित नहीं हुई है।
पदों की संख्या: अभी घोषित नहीं है। पर उम्मीद की जा रही है कि पिछली बार के बराबर पदों की संख्या हो सकती है। पिछले साल 7099 पद घोषित किए गए थे।
योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष
आयु: सामान्य के लिए 18 से 25 वर्ष
एससी / एसटी: 18 से 30 वर्ष
ओबीसी: 18 से 28 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (अनारक्षित): 18 से 35 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (ओबीसी): 18 से 38 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी): 18 से 40 वर्ष
SSC MTS वेतन: वेतन बैंड – रु 5200- 20200 + ग्रेड पे रु .800
आवेदन शुल्क:
जनरल और ओबीसी – 100 / –
महिला / एससी / एसटी / पीएच / भूतपूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन / एसबीआई चालान मोड के माध्यम से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया:
- पेपर 1
- पेपर 2
- डिजाइन वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in लॉग इन सेक्शन के रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें। इसके बाद, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज कर अपने अकाउंट को लॉग-इन करें।
इसके बाद मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करें। सभी विवरण भरने के बाद फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें। क्रेडिट / डेबिट कार्ड या ई-चालान द्वारा शुल्क जमा करें।
शुल्क जमा हो जाने के बाद आआवेदक के पास पुष्टि का संदेश आएगा।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS