अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए दिसंबर 2024 में जारी 575 पदों वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को रद्द कर दिया है। भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव किए जाने के कारण आयोग ने ये फैसला किया है
आयोग ने पुरानी भर्ती को निरस्त कर अब नए नियमों और संशोधित विज्ञप्ति के साथ 574 पदों पर भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की घोषणा की है।
इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को भी नए सिरे से आवेदन करना अनिवार्य होगा। यानी पुरानी मेहनत अब किसी काम की नहीं रहेगी।
आवेदन की तिथियां
नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से 19 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकेंगे।
संशोधन का मौका
अगर किसी अभ्यर्थी से आवेदन में गलती हो जाती है तो वह आवेदन अवधि के दौरान और अंतिम तिथि के बाद 10 दिन तक संशोधन कर सकता है। इसके लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा। हालांकि नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और लिंक के अलावा अन्य जानकारियों में ही सुधार संभव होगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, ओबीसी/एमबीसी क्रीमीलेयर: 600 रुपये
SC/ST, ओबीसी/एमबीसी नॉन क्रीमीलेयर: 400 रुपये
दिव्यांगजन: 400 रुपये
इस भर्ती के लिए परीक्षा 1 दिसंबर 24 दिसंबर तक होगी। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी तीनों पेपरों में 36 फीसदी नंबर और कुल 40 फीसदी नंबर लाना जरूरी है। इसमें आरक्षित वर्ग को पांच फीसदी की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। पिछली भर्ती में करीब पौने दो लाख आवेदन आए थे, ऐसे में इस बार भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा तय मानी जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इन 30 विषयों के लिए निकली भर्ती
- हिंदी-58
- अंग्रेजी-21
- संस्कृत-26
- उर्दू-8
- फारसी-1
- बॉटनी-42
- केमिस्ट्री-55
- गणित-24
- फिजिक्स-11
- जूलॉजी-38
- एबीएसटी-17
- ईएएफम-8
- अर्थशास्त्र-23
- सांख्यिकी-1
- व्या.प्रशासन-10
- भूगोल-60
- विधि-10
- इतिहास-31
- गृह विज्ञान-12
- समाजशास्त्र-24
- दर्शनशास्त्र-7
- राजनीति विज्ञान-52
- लोकप्रशासन-6
- मनोविज्ञान-7
- जेपीईएम-1
- ड्राइंग एंड पेंटिंग-8
- टीडीएंडपी-2
- संगीत कंठ-6
- संगीत वाद्य-4
- नृत्य-1

नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें