REET लेवल-वन में चयनित कैंडिडेट्स को टीचर पद पर नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग रविवार देर रात तक कट ऑफ जारी कर दी। विज्ञापित 15500 पदों के वर्गवार दो गुणा आशार्थियों की सूची आज जारी की गई।कटऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय काम करता रहा।
शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने देर रत यह कटऑफ जारी की। निदेशालय ने पिछले मंगलवार को जिलावार सूची बनाने का काम भी शुरू कर दिया था। अब सरकार चाहे तो पंद्रह दिन में नियुक्ति आदेश भी जारी कर सकती है।
बीकानेर शिक्षा विभाग ने 15500 पदों के लिए 31,000 की लिस्ट जारी हुई है। पदों से दो गुना लिस्ट की जारी की गई है। राजस्थान के अभ्यर्थियों का इसका लंबे समय से इंतजार था।