नई दिल्ली
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के बीच भारत की चार बड़ी कम्पनियों ने बम्पर भर्तियां करने का ऐलान करके राहत भरी खबर दी है। आईटी सेक्टर की ये चारों बड़ी कम्पनियां कुल मिलाकर इस साल देश के करीब 1 लाख फ्रेशर्स को नौकरियां देंगी। देश की ये चार दिग्गज कंपनियां हैं- TCS, Infosys, Wipro और HCL Tech. इन कम्पनियों ने इस साल आईटी सेक्टर में बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए भारत के आईटी प्रोफेशनल्स (IT Professionals) के लिए ये नौकरियां ऑफर करने जा रही हैं। ये बड़े पैमाने पर नौकरी देने का बड़ा कदम उठा रही हैं। यही नहीं आईटी प्रोफेशनल्स को नौकरी देने का ये सिलसिला वेतन बढ़ोत्तरी और बोनस के साथ जारी रहेगा। इनकी इस साल कुल मिलाकर करीब 1 लाख नए लोगों को अपनी कंपनियों में नौकरी देने की योजना है। यह पिछले साल से 45% ज्यादा है।
TCS में 40 हजार नई भर्तियां
दुनिया सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS ने घोषणा की है कि कंपनी द्वारा FY 22 में 40 हजार नए लोगों को नौकरियां दी जाएंगी। इसके साथ ही इसमें कुल कर्मचारियों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो जाएगी।
इंफोसिस करेगी 26 हजार नए लोगों की भर्ती
वहीं, इंफोसिस ने इस वित्तीय वर्ष में 26 हजार नए लोगों को नौकरियां देने का ऐलान किया है।
एचसीएल टेक करेगा 12 हजार लोगों को हायर
इसी तरह देश की दूसरी आईटी कम्पनी एचसीएल टेक द्वारा इस साल 12 हजार लोगों को हायर किया जाएगा।
विप्रो में भी नई नौकरियां
विप्रो ने अभी यह नहीं बताया है कि वह कितने फ्रेशर्स को हायर करेगी। लेकिन कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (Chief Human Resources Officer) सौरभ गिल ने कहा कि कंपनी द्वारा पिछले साल की तुलना में वित्त वर्ष 2022 के दौरान ज्यादा लोगों को नौकरियां दी जाएंगी। विप्रो ने पिछले साल वित्त वर्ष 2021 में 9 हजार नए लोगों को नौकरियां दी थी।
IT कंपनियों में इसलिए हो रही बंपर हायरिंग
महामारी के चलते दुनियाभर में वर्क फ्रॉम होम कल्चर तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इंटरनेट बेस्ड सॉफ्टवेयर की डिमांड बढ़ी है। इसमें भारतीय कंपनियों को अन्य के मुकाबले ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। ऐसे में यंग प्रोफेशनल्स की जरूरत भी बढ़ी है। आपको यह भी बता दें कि अनेकों कंपनियों द्वारा उनके संचालन को डिजिटाइज किए जाने के कारण सॉफ्टवेयर सर्विस की मांग बढ़ी है। इसे मांग को पूरा करने के लिए ही भारत की टॉप की आईटी कंपनियों TCS, Infosys और Wipro ने पिछले साल की तुलना में FY21 में 45 प्रतिशत ज्यादा नौकरियां दी हैं। महामारी के दौरान भी देश की टॉप-3 IT कंपनियों ने मार्च 2020 से अप्रेल 2021 तक 72,079 फ्रेशर्स को हायर किया। इसमें सबसे ज्यादा TCS ने 40 हजार लोगों को नौकरी दी। इससे पहले फाइनेंशियल इयर 2019-20 में 49,887 लोगों की हायरिंग हुई।
ये भी पढ़ें
- NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
- जयपुर में Hit and Run; बेकाबू थार गाड़ी ने महिला और दो बच्चों को रौंदा, तीनों की मौत | भोजन प्रसादी को निकले थे
- रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
- Nohar News: बिहानी राजकीय महाविद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-23 सी.के नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन