जयपुर
राजस्थान सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में बहुप्रतीक्षित फार्मासिस्ट भर्ती 2025 (Pharmacist Recruitment 2025) के तहत 2347 पदों की अंतिम वरीयता सूची सोमवार को जारी कर दी। कुल 3067 पदों में से 252 बैकलॉग पद थे, जबकि 468 पदों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में करीब 50 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में फार्मासिस्ट भर्ती की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है।
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि 8 कैडर के करीब 20,546 पदों पर नियमित भर्ती का कार्य राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से अल्प समय में पूरा किया गया है। इससे पहले, दंत तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, सहायक रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग ऑफिसर के करीब 17 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। अब वर्षों से लंबित फार्मासिस्ट भर्ती भी पूरी कर ली गई है।
निदेशक (अराजपत्रित) राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को ही 720 नर्सिंग ऑफिसर और 8 एएनएम के लिए भी परिणाम जारी कर दिया गया है। इससे पहले जारी अंतिम वरीयता सूची में विभिन्न कारणों से इनका परिणाम रोका गया था। इसके अलावा, चिकित्सा विभाग ने 214 एएनएम के नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश भी सोमवार को जारी कर दिए हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में बदलेगा मौसम; बारिश, आंधी और ओले की दस्तक से मिलेगी गर्मी से राहत?
PNB ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ की अनुचित जांच, हाईकोर्ट ने सुनाया कड़ा फैसला | जानें पूरा मामला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें