PGT, TGT व PRT शिक्षकों के 8700 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

Army Public School Recruitment 2022

शिक्षक बनने के लिए सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुश खबर। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) ने शिक्षकों के 8700 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देशभर में AWES की ओर से संचालित संस्थानों में पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों पर शिक्षकों की यह भर्ती की जाएगी।अभ्यर्थी 28 जनवरी तक AWES की ऑफिशियल वेबसाइट register.cbtexams.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिए देश के 137 आर्मी पब्लिक स्कूलों में पीजीटी और टीजीटी शिक्षक पदों पर नियुक्तियां होंगी AWES देश भर में 137 आर्मी पब्लिक स्कूलों (APS) में प्राइमरी शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्‍नातक शिक्षक (TGT) और पोस्‍टग्रेजुएट टीचर (PGT) की भर्ती के लिए OST आयोजित करता है

आयु सीमा
फ्रेशर : 40 वर्ष से कम
अनुभवी : 57 वर्ष से कम

योग्यता
पीजीटी शिक्षक: किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से बीएड और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं
उम्‍मीदवार ने बीएड या संबंधित विषय में पोस्‍ट ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ पास किया हो

टीजीटी शिक्षक : किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्स‍िटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन स्टेज की होगी। स्टेज-1 में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। स्टेज-2 में इंटरव्यू होगा और स्टेज-3 में स्किल टेस्ट व कंप्यूटर दक्षता देखी जाएगी। नियुक्तियां सीबीएसई/ एडब्ल्यूईएस के नियमों के अनुसार की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की आखिरीअन्तिम  तारीख : 28 जनवरी, 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 10 फरवरी, 2022
परीक्षा : 19 और 20 फरवरी, 2022
रिजल्ट: 28 फरवरी, 2022

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 385/- रुपए होगा। भुगतान विकल्प UPI/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?