एमएनएनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए मांगे आवेदन, 15 मार्च तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

MNNIT

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। संस्थान की ओर से असिस्टेेंट प्रोफेसर के 113 पदों पर नोटिफिकेशन के साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 15 मार्च ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी 22 मार्च तक संस्थान में जमा कर सकेंगे।

अप्रेल में होगी आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग
एमएनएनआईटी के रजिस्ट्रार डॉ. सर्वेश तिवारी ने बताया कि संस्थान में अलग-अलग ब्रांच में असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए आवेदन मांगने के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान की ओर से जारी 113 पदों में 40 अनारक्षित, 16 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 29 अन्य पिछडे वर्ग (ओबीसी), 18 अनुसूचित जाति (एससी) एवं 10 अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं दिव्यांग के छह पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि मार्च में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अप्प्रेल में आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली जाएगी। संस्थान की ओर से अप्रेल के अंतिम एवं मई के पहले सप्ताह में इन पदों के लिए साक्षात्कार कराया जाएगा।

पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के पुराने फार्म मान्य
एमएनएनआईटी की ओर से पूर्व में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग पूरी करके मार्च 2020 में इन पदों के लिए साक्षात्कार होना था। मार्च 2020 में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण संस्थान को इंटरव्यू रोकना पड़ा था। संस्थान ने पूर्व में  घोषित भर्ती को निरस्त करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि पूर्व में जो अभ्यर्थी आवेदन किए हैं, उनके पुराने आवेदन मान्य होंगे। उन्हें नया आवेदन नहीं करना है।





प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS