नई दिल्ली
UGC ने holistic education लागू करने के जारी किए आदेश
अब विवि और कॉलेजों में विद्यार्थी साइंस के साथ आर्ट्स या कॉमर्स के विषय भी पढ़ सकेंगे। कोर विषय के साथ विद्यार्थी स्किल्स से जुड़े विषय को भी रख कर भी योग्यता बढ़ा सकेंगे। सभी विवि और कॉलेजों में अब मल्टीडिस्पिलनरी (एक से अधिक विषय) और होलेस्टिक (सम्पूर्ण) एजुकेशन पद्धति लागू होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
आयोग के अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह ने सभी विवि के कुलपतियों को पत्र भेज कर इसे शीघ्र लागू करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा है कि ज्ञान की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए बहु विषयक शिक्षा आवश्यक है। इससे विद्यार्थी की बौद्धिक, सामाजिक, शारीरिक, भावनात्मक और नैतिक क्षमता विकसित होगी।
इस पद्धति के लागू होने से स्नातक में अगर किसी विद्यार्थी ने विज्ञान के किसी विषय को कोर विषय में शामिल किया है, तो वह उसी समय कला के किसी विषय या फिर वोकेशनल या पेशेवर विषय को भी साथ में रखकर पढ़ाई पूरी कर सकता है। आयोग के अध्यक्ष ने विवि से कहा है कि वह इसे अपने यहां लागू कर यूजीसी द्वारा संचालित यूनिवर्सिटी मॉनिटरिंग पोर्टल में इसकी जानकारी दें।
बढ़ेगी नॉलेज
शिक्षकों का मानना है कि विवि और कॉलेजों में मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन पद्धति लागू करने से विद्यार्थियों की नॉलेज बढ़ेगी। अब जॉब में भी मल्टीटैलेंटेड उम्मीदवार की ज्यादा पूछ होती है। ऐसे में यह पद्धति बहुत कारगर होगी। इसमें मुख्य विषय से मिलता-जुलता विषय ही ज्यादा कारगर होगा। कॉलेज-यूनिवर्सिटी से मल्टी टैलेंटेड विद्यार्थी निकलेंगे।
शिक्षकों की कमी करनी होगी दूर
इसे लागू करने के लिए सभी विवि में सुविधाएं बढ़ानी होंगी। शिक्षकों की कमी दूर करनी होगी। सभी विवि में आधारभूत संरचना के साथ-साथ शिक्षकों की कमी इस पद्धति को प्रभावित कर सकती है। इसके लिए सभी कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभागों के सभी विषयों में पर्याप्त शिक्षकों की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार क्लास रूम की संख्या भी बढ़ानी होगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत