आगरा / मथुरा
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध मथुरा के 128 में से 24 कॉलेज ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों का प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेजों में आधारभूत सुविधाएं न होने पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं, 31 कॉलेज ऐसे हैं, जिनको कमियां पूरा करने के लिए 23 अगस्त तक का समय दिया गया है। इससे डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से सबंद्ध मथुरा के 128 डिग्री कॉलेजों में से 104 कॉलेजों को तगड़ा झटका लगा है।।
29 जनवरी 2021 को शासन और विधानसभा में भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 24 कॉलेजों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। वहीं, 31 कॉलेजों को कमियां पूरी करने के लिए पहले 30 जून 2021 तक का समय दिया गया। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में मानक पूरे न होने और आधारभूत सुविधा न होने वाले कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र में छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। विश्वविद्यालय की जांच में केवल 24 कॉलेज ही मानक पर खरे उतरे हैं।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
मथुरा में डिग्री कॉलेजों में मानक और सुविधाएं न होने की शिकायत विधानसभा सदस्य एडवोकेट पूरन प्रकाश ने की थी। इस शिकायत के बाद 24 दिसंबर 2020 को मथुरा के सभी डिग्री कॉलेजों की जांच के निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को मिले। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अलग-अलग समिति गठित कर डिगी कॉलेजों की जांच कराई गई। जांच में अधिकांश डिग्री कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं का आभाव मिला। मानक भी पूरे नहीं थे। विश्वविद्यालय ने 29 जनवरी 2021 को अपनी जांच आख्या शासन को भेज दी।
जांच में केवल 24 कॉलेज की मानकों पर उतरे खरे
विश्वविद्यालय की जांच में मथुरा के 128 कॉलेजों में से केवल 24 में ही संतोषजनक स्थिति मिली। इन्हीं 24 कॉलेजों को ही विश्वविद्यालय ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्रवेश के लिए मान्य किया है। इसके अलावा 31 कॉलेज ऐसे मिले थे, जिनमें कम कमियां थीं। उन कॉलेजों को 23 अगस्त का कमियां पूरी कर पत्रावली विश्वविद्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है।
मानक पूरे करने पर ही वर्तमान सत्र में 2021-22 में उनकी सीटों में 50 फीसद की कटौती के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पांच कॉलेज ऐसे हैं, जिनमें मानक और सुविधाएं नगण्य थे, उनकी संबद्धता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, 68 कॉलेजों की संबद्धता अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती है। प्रभारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विधानसभा सदस्य पूरन प्रकाश की शिकायत पर जांच कराई गई थी। इसमें 24 डिग्री कॉलेज की स्थिति ही संतोष जनक मिली, जबकि 31 कॉलेजों को मानक पूरे करने के लिए 23 अगस्त तक का समय दिया गया है। जिन कॉलेजों में मानक पूरे हैं, उनमें ही प्रवेश दिया जाएगा।
ये 24 कॉलेज प्रवेश के लिए पात्र मिले
बीएसए कॉलेज, केआर कॉलेज, केआर कन्या महाविद्यालय, आरसीए कन्या महाविद्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ ओरियंटल, केआरटीटी कॉलेज, राजीव एकेडमी टेक्नीकल एंड मैनेजमेंट, राजीव एकेडमी फॉर टीचर्स एजूकेशन, एसबीएस कॉलेज, वुडरक डिग्री कॉलेज, डीपी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, एएसएम महाविद्यालय, कृष्णा कॉलेज, भूदेवी माता महाविद्यालय, चकलेश्वर सिंह एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, एसडीएस डिग्री कॉलेज, चंदनवन इंस्टीट्यूट, जसवंत सिंह भदौरिया कन्या महाविद्यालय, किशन प्यारी शुक्ला कॉलेज, भदौरिया कॉलेज आफ एजूकेशन, पूरन गोपाल शुक्ला एकेडमी, पूरन गोपाल शुक्ला नेशनल कॉलेज ऑफ ला, लोटस शिक्षा संस्थान, पं. लोकमनी शर्मा गर्वनमेंट कॉलेज।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
