छह जिलों में हुए शिक्षकों के ट्रांसफर कुछ घंटे बाद ही निरस्त, निर्वाचन विभाग ने माना आचार संहिता का उल्लंघन

जयपुर 

राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर शिक्षा विभाग (Education department) की ओर से प्रदेश के छह जिलों में किए गए तबादले निरस्त (transfer canceled) कर दिए हैं। यह वह जिले हैं जहां जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव (Election of members of Zilla Parishad and Panchayat Samiti) होने हैं जिसके कारण यहां आदर्श आचार संहिता लागू है।

शिक्षा विभाग ने बुधवार सुबह ही ट्रांसफर्स की लिस्ट जारी की थी  अब  छह जिलों के ट्रांसफर कुछ ही घंटों में निरस्त हो गए हैं। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. गोयल को आदेश दिए हैं। जयपुर, जोधपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर व सिरोही में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव होने जा रहे हैं। इन जिलों में ट्रांसफर को आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने आदेश में कहा है कि ट्रांसफर के लिए आयोग से किसी तरह की कोई स्वीकृति नहीं ली गई थी। ऐसे में ये ट्रांसफर लिस्ट स्पष्ट रूप से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

आयोग ने कहा है कि इन छह जिलों से अन्य जिलों में किए गए सभी ट्रांसफर और अन्य जिलों से इन छह जिलों में किए गए सभी ट्रांसफर, इन जिलों के अंदर ही एक से दूसरे स्कूल या कार्यालय में किए गए ट्रांसफर भी आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में इन सभी ट्रांसफर को निरस्त कर दिया है। साथ ही चुनाव आचार संहिता काल में भविष्य में कोई ट्रांसफर चुनाव आयोग की स्वीकृति के बगैर नहीं करने के आदेश भी दिए हैं।

आचार संहिता के उल्लंघन से बचने को यह निकाली थी पतली गली
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में शिक्षकों  को अन्य जिलों से इन जिलों में भेजा था, वहीं इन जिलों से टीचर्स को उनके गृह जिलों में भेजा था। और आचार संहिता के उल्लंघन से बचने के लिए यह पतली गली निकाली थी कि पंचायत चुनाव वाले जिलों जयपुर, जोधपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर व सिरोही में जिनके  तबादले हुए हैं और जिनके इन जिलों से दूसरे जिलों में हुए हैं वे अपनी  ज्वानिंग  पंचायत चुनाव के बाद ही कर सकेंगे। अब निर्वाचन विभाग इन तबादला आदेशों को ही निरस्त कर दिया है जिससे इन शिक्षकों के तबादले फिलहाल अटक गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी तबादला आदेशों में स्पष्ट लिखा गया था कि इन छह जिलों के टीचर्स को चुनाव आचार संहिता के बाद ही कार्यमुक्त व कार्यग्रहण करवाया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसे अस्वीकार करते हुए ट्रांसफर निरस्त ही कर दिया।

गौरतलब है कि जयपुर, जोधपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने हैं। तीन चरणों में कराए जा रहे इस चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त को होगा। दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे व आखिरी चरण के लिए 1 सितंबर को वोट डाले जाएंगे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS