विजयपुरा
कर्नाटक (Karnataka) के विजयपुरा (Vijayapura) में उस वक्त दहशत फैल गई जब SBI बैंक की शाखा पर 5 हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने फिल्मी अंदाज़ में हमला बोल दिया।
महज़ कुछ ही मिनटों में लुटेरे बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को देसी बंदूक और चाकुओं से बंधक बना कर लॉकर से 398 पैकेट सोना (करीब 20 किलो) और 1.04 करोड़ कैश लूट ले गए। कुल 21 करोड़ रुपये की लूट कर लुटेरे गाड़ी से फरार हो गए।
ऐसे चला ऑपरेशन ‘बैंक डकैती’
ब्रांच मैनेजर तारकेश्वर के मुताबिक, लुटेरों ने पहले ही साजिश रची हुई थी। बैंक में दाख़िल होते ही उन्होंने स्टाफ और ग्राहकों पर बंदूक तान दी। सभी के हाथ प्लास्टिक टैग से बांध दिए गए, ताकि कोई हिल-डुल न सके। इसके बाद लुटेरों ने सीधे लॉकर का ताला खुलवाया और वहां रखे 425 पैकेटों में से 398 पैकेट सोना समेट लिया।
इतना ही नहीं, लॉकर में रखा 1.04 करोड़ रुपये कैश भी उड़ा ले गए। कुल लूट का अनुमान 21 करोड़ रुपये लगाया गया है — जिसमें लगभग 20 किलो सोना शामिल है।
भागने का रास्ता और हादसा भी
पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी नंबर प्लेट वाली सुजुकी ईवीए कार से पहुंचे थे। वारदात के बाद उसी कार में बैठकर वे महाराष्ट्र की तरफ भाग निकले। सोलापुर ज़िले के हुलजंती गांव के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद गैंग चोरी का माल लेकर फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस अलर्ट पर, दो राज्यों में नाकेबंदी
विजयपुरा एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी ने बताया कि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी कर्मचारी या ग्राहक को चोट नहीं आई। कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों जगह सर्च ऑपरेशन चल रहा है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होने का दावा किया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब विजयपुरा जिले में इतनी बड़ी डकैती हुई हो। इसी साल मई में मनागुली गांव की केनरा बैंक शाखा से 53 करोड़ रुपये का सोना-नकद उड़ाया गया था। उस केस में बैंक का पूर्व मैनेजर ही मास्टरमाइंड निकला था। उसने हॉलीवुड-बॉलीवुड की डकैती वाली फिल्में देखकर पूरा प्लान बनाया था।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें