लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद को मुरादाबाद में पुलिस ने लिया हिरासत में

मुरादाबाद 

किसानों की मौत के विरोध में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट और कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने धारा-144 तोड़ी है।

पायलट गाजीपुर बॉर्डर होते हुए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए थे। पहले पायलट को गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रक लगाकर रोका था, लेकिन कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया था।

सचिन पायलट ने ट्वीट कर पुलिस के गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। यह भी कहा कि पुलिस उन्हें कहां ले जा रही है, यह भी नहीं बताया जा रहा है। पायलट ने कहा कि लखीमपुर में जो हो रहा है यह नकारात्मक उदाहरण पेश कर रहा है। पायलट ने कहा कि जिनके नाम एफआईआर में है वे खुले में घूम रहे हैं। यह अलोकतांत्रिक है।

रास्ते में भी कई जगह पायलट के काफिले को रोका जाता रहा। आखिर में मुरादाबाद में सचिन पायलट को आगे जाने से रोक दिया और धारा 144 के उल्लंघन में उन्हें हिरासत में लिया गया। उनके साथ पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद भी हैं। सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद गेस्ट हाउस में रखा गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?