बलरामपुर
यूपी के बलरामपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार पानी से भरे एक गड्ढ़े में जा गिरी। इससे 6 जनों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच एक ही परिवार के हैं। परिवार के सभी लोग बच्चे का जन्म दिन मनाने जा रहे थे। हादसा 25 जून सुबह करीब नौ बजे नेशनल हाईवे 730 बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर थाना महाराजगंज तराई के लौकहव के पास हुआ। बताया जाता है कि गड्ढे में पानी ज्यादा होने की वजह से सभी की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढ़ा में पलट गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार को इलाज के लिए गोंडा रेफर किया गया है। मरने वालों में 3 बच्चे, 2 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनमें से 5 एक ही परिवार के सदस्य और गोंडा जिले के पूरेमनियाय मनहना गांव के रहने वाले थे।
क्या आपने इनको भी पढ़ा?
- जयपुर से प्रयागराज जा रही स्लीपर बस बीच सड़क पर पलटी, कई यात्री घायल | आवारा सांड को बचाने के प्रयास में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
- 15 लाख में डमी कैंडिडेट से रेलवे में नौकरी दिलाई, पत्नी ने छोड़ा साथ; अब पति मांग रहा इंसाफ | रेलवे में नौकरी का फर्जीवाड़ा भी आया सामने
- MSJ कॉलेज में ABRSM ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस
- अलवर से 1 करोड़, गुरुग्राम से 51 लाख कैश बरामद | त्रेहान ग्रुप के 19 ठिकानों पर IT की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा
- सुदृढ़ नागरिक और स्वस्थ समाज: नेताजी के आदर्शों पर मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय जयपुर में कार्यशाला
- महिला मंडल के जोश से दमकेंगे फूल, मेगा फ्लावर शो को खास बनाने की तैयारियां पूरी | 8-10 फरवरी तक बृज में खिलेगी हरियाली और रंगों की बहार
- हैवानियत की हद! पत्नी की हत्या कर कुकर में पकाए शव के टुकड़े, झील में फेंके
- भ्रष्टाचार से भरी तिजोरी का खुलासा, करोड़ों के दस्तावेज जब्त | जयपुर-भरतपुर से लेकर UP तक DTO के ठिकानों पर ACB का हंटर
- निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम
- जिंदगी बचाने की कोशिश में मिली मौत: आग की अफवाह पर नीचे कूदे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा, 11 को मौत, 40 गंभीर घायल
शीशा तोड़कर बाहर निकाले गए मृतक
जानकारी के अनुसार गांव के कृष्ण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए सुबह करीब 7 बजे गोंडा से बच्चे का जन्मदिन मनाने निकले थे। बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बाहर निकलवाया। लोगों ने कार के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में कृष्ण कुमार सिंह, स्नेहलता, शत्रुहन सिंह (ड्राइवर), उत्कर्स, सौम्या उर्फ लिलि, अनमोल शामिल हैं। गाड़ी से महज शोल्डर बैग बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।