बलरामपुर
यूपी के बलरामपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार पानी से भरे एक गड्ढ़े में जा गिरी। इससे 6 जनों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच एक ही परिवार के हैं। परिवार के सभी लोग बच्चे का जन्म दिन मनाने जा रहे थे। हादसा 25 जून सुबह करीब नौ बजे नेशनल हाईवे 730 बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर थाना महाराजगंज तराई के लौकहव के पास हुआ। बताया जाता है कि गड्ढे में पानी ज्यादा होने की वजह से सभी की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढ़ा में पलट गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार को इलाज के लिए गोंडा रेफर किया गया है। मरने वालों में 3 बच्चे, 2 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनमें से 5 एक ही परिवार के सदस्य और गोंडा जिले के पूरेमनियाय मनहना गांव के रहने वाले थे।
क्या आपने इनको भी पढ़ा?
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल फाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
शीशा तोड़कर बाहर निकाले गए मृतक
जानकारी के अनुसार गांव के कृष्ण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए सुबह करीब 7 बजे गोंडा से बच्चे का जन्मदिन मनाने निकले थे। बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बाहर निकलवाया। लोगों ने कार के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में कृष्ण कुमार सिंह, स्नेहलता, शत्रुहन सिंह (ड्राइवर), उत्कर्स, सौम्या उर्फ लिलि, अनमोल शामिल हैं। गाड़ी से महज शोल्डर बैग बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।