यूपी में बारिश का कहर: 17 से 20 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी

लखनऊ 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से उपजे हालात के बाद स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। स्कूलों में जलभराव, बिजली न होने जैसी समस्याओं व बच्चों को सुरक्षित माहौल में क्लासेस मुहैया कराने की दिशा में निर्णय लिया गया है।

गुरुवार देर रात तक की ताजा सूचनाओं के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों पर पेड़-पोल और मकान धराशायी हो गए हैं। इसे देखते हुए यूपी सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय की ओर से इस बाबत सूचना जारी की गई है। 

19 सितंबर तक जारी रहेगा असर
मौसम विभाग के निदेशक जे. पी.गुप्ता के अनुसार प्रदेश के मौसम में यह बदलाव मध्य प्रदेश व आसपास केन्द्रित कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से आया है। बीते 24 घंटे से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। इस वजह से तमाम इलाकों में पेड़, खंभे और मकानों की दीवारें गिरने की घटनाएं हुईं। राज्य में बदली बारिश का यह सिलसिला अलग-अलग इलाकों में 19 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं। 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?