लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब

लखीमपुर खीरी

ग्रामीण शिक्षा को तकनीक से सशक्त बनाने की दिशा में ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने लखीमपुर खीरी में एक बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को ब्लॉक ईसानगर के प्राथमिक विद्यालय चिकवनपुरवा में संस्था की ओर से अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलानन्द रॉय और विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष मौर्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार

अपने संबोधन में विधायक अवस्थी ने कहा “आज के समय में डिजिटल शिक्षा बच्चों की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर ही हम उन्हें आत्मनिर्भर बना सकते हैं।”

संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पहल सिर्फ कंप्यूटर उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छात्रों को निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे डिजिटल शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़कर भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें।

फाउंडेशन ने आगे कहा कि आने वाले समय में अन्य विद्यालयों में भी इस तरह की पहल की जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक आधुनिक शिक्षा का लाभ पहुंच सके।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष संतोष मौर्य समेत ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य सुनील वर्मा, शशिकांत, महेश विश्वकर्मा, नित्यानंद मिश्रा, दुर्गेश पांडे, नरेश कुमार, शरद कुमार गुप्ता, अरुण गुप्ता, सर्वेश सिंह, मंजू लाल और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ व ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और बच्चों में तकनीकी शिक्षा को लेकर विशेष उत्सुकता देखने को मिली।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार

हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें