UP में लौटता मानसून बरपा रहा कहर, 19 की मौत, लखनऊ जल मग्न, कहां-कहां जारी हुआ रेड और येलो अलर्ट; पूरी लिस्ट देखें यहां

लखनऊ 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लौटता मानसून कहर बरपा रहा है प्रदेश के 40 जिलों में तो 20 घंटे से बारिश रोकने का नाम नहीं ले रही है। कई जिलों में तो लगातार दो दिन यानी 48 घंटे से बारिश नहीं थमी। प्रदेश में अब तक बारिश से जुड़े हादसों में पांच बच्चों सहित 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी लखनऊ का हाल भी बेहाल है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के चक्रवात तूफान के असर के कारण यूपी में भारी बारिश हो रही है।

UP में ज्यादातर इलाकों में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश (Incessant Rain) ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है अलग-अलग जगहों पर मकान ढहने और दीवार गिरने की वजह से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी हैं, जबकि कई घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बारिश की वजह से हुए जानमाल के नुकसान पर शोक प्रकट करते हुए अधिकारियों को पीड़ितों की आर्थिक मदद और उपचार की सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं

राजधानी लखनऊ का हाल बेहाल है। यहां एयरपोर्ट के रन-वे तक में पानी भर गया है। इससे कई उड़ान प्रभावित हुई हैं। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, भदोही, गाजीपुर, चित्रकूट, बहराइच, बांदा, देवरिया, इटावा, फतेहपुर समेत कई जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमक रही है। इन शहरों में कई इलाकों में सड़क से लेकर घरों तक में पानी भर गया है।

जौनपुर और फतेहपुर में मकान की छत और दीवार गिरने से चार-चार लोगों की मौत हुई है बाराबंकी में दो, अमेठी में दो, कौशांबी, सीतापुर, अयोध्या और रायबरेली में एक-एक लोगों की मौत की सूचना है जौनपुर के सुजानगंज क्षेत्र के सरायखानी गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैंभरत लाल जायसवाल (40), उनकी पत्नी गुलाबा देवी (36) और 9 साल की बच्ची साक्षी की मौत हो गई

सुल्तानपुर घोष के दरियापुर गांव में 13 साल की गुड़िया व 3 साल की मुस्कान की मौत हुई कल्यानपुर के महरहा गांव में 2 साल की कोमल की मौत हो गई और दंपती  गंभीर रूप से घायल हो गए ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गांव में 26 साल के राकेश की मौत हो गई

येलो जोन में 35 जिले
मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, फतेहपुर, बांदा, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, संभल, अमरोहा, हापुड़ जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रेड जोन में 27 जिले
87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हवाओं के साथ बिजली की गरज चमक के बीच लखनऊ सहित 27 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?