फैक्ट्री में बाहर से लगा हुआ था ताला
लोगों ने बताया कि मकान के अंदर यूसुफ नौ मजदूरों से पटाखे तैयार करा रहा था। इस दौरान उसने मकान के बाहर से ताला लगा रखा था। उधर, धमाके की सूचना पर बिजनौर के SP डॉक्टर धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के मालिक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने फैक्ट्री के लाइसेंस होने की बात कही है। धमाके के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।