UP में बड़ा हादसा: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 मजदूरों की मौत

बिजनौर (यूपी)

उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के बक्शीवाला क्षेत्र में 8 अप्रेल को दोपहर एक बजे बड़ा हादसा हो गया। बक्शीवाला क्षेत्र में अर्धनिर्मित कॉलोनी के बीच स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया।  इससे  फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर है। यह पटाखा फैक्ट्री बुखारा गांव निवासी यूसुफ की बताई जा रही है। उसने फैक्ट्री के लिए  एक मकान किराए पर ले रखा है। यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिस समय फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ उस दौरान उसमें में कुल 9 लोग काम कर रहे थे। आशंका है कि बारूद में आग लग गई जिसके बाद तेज विस्फोट हुआ। इसके बाद मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंदर काम कर रहे पांच लोगों मौत हो चुकी थी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मृत मजदूरों के चिथड़े उड़ गए।

फैक्ट्री में बाहर से लगा हुआ था ताला
लोगों ने बताया कि मकान के अंदर यूसुफ नौ मजदूरों से पटाखे तैयार करा रहा था। इस दौरान उसने मकान के बाहर से ताला लगा रखा था। उधर, धमाके की सूचना पर बिजनौर के SP डॉक्टर धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के मालिक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने फैक्ट्री के लाइसेंस होने की बात कही है। धमाके के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।

योगी  ने DM और SP से मांगी रिपोर्ट मांगी
हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें स्थानीय स्तर पर समस्त सहायताएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीनियर अधिकारियों को मौके पर रह कर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने को भी कहा है। उन्होंने इस पूरे मामले में DM और SP से रिपोर्ट मांगी है।