बैंक मैनेजर बना 3.05 करोड़ का लुटेरा | फर्जी खातों से पत्नी तक पहुंचा पैसा, CBI ने मारे छापे

मुरादाबाद 

बैंकिंग सिस्टम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उठाने वाला एक शाखा प्रबंधक खुद बैंक को ही चूना लगा गया। बैंक ऑफ बड़ौदा की मुरादाबाद शाखा में तैनात मैनेजर रोहित दहिया के खिलाफ 3.05 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सीबीआई ने आरोपी के मेरठ और गुजरात के भरूच स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है।

कैसे चला 3 साल तक करोड़ों का खेल?
जांच में सामने आया है कि वर्ष 2021 से 2024 तक रोहित दहिया ने दो शाखाओं — मसवासी टाउन और रहमतगंज — में तैनाती के दौरान फर्जी नामों से बिना किसी दस्तावेज के खातों की भरमार कर दी।
बिना आवेदन या मंजूरी के लोन और कैश क्रेडिट लिमिट पास की गई, जो सीधे उसकी पत्नी विजेता मलिक और खुद के खातों में पहुंचाई गई।

54 खातों में सीमा खुद बढ़ाई, फिर घटाई
CBI की जांच में यह भी सामने आया कि दहिया ने 54 खातों में लोन की सीमा स्वतः बढ़ाकर पैसा निकाला और बाद में वापिस घटा दिया, जिससे कोई शक न हो। इन खातों में जमा पैसा कैश निकालकर या फिर डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए पेटीएम जैसे वॉलेट में ट्रांसफर किया गया।

दहिया के पेटीएम खाते में अकेले 44 लाख रुपये की 20 ट्रांजेक्शन पकड़ी गई हैं।

नकली कर्मचारियों के नाम पर भी किया लोन फ्रॉड

सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि रोहित दहिया ने बैंक के अस्थायी चपरासी राजन और उसकी पत्नी सुनीता के नाम पर भी फर्जी खाते खोल दिए।
इन खातों से:

  • ₹35 लाख की कैश क्रेडिट लिमिट
  • ₹10 लाख की अलग लिमिट
  • ₹10.26 लाख का गोल्ड लोन
    निकालकर पूरी रकम खुद हड़प ली।

CBI की छानबीन में खुली परतें

  • सीबीआई ने यह केस गाजियाबाद एंटी करप्शन ब्रांच में दर्ज किया।
  • मेरठ और भरूच (गुजरात) स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए गए।
  • अब पूरे मामले की गंभीर आपराधिक जांच जारी है।

क्या कहती है जांच की टाइमलाइन?

  • 4 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2023: मसवासी टाउन शाखा में तैनाती
  • 16 अक्टूबर 2023 से 6 फरवरी 2024: रहमतगंज शाखा में कार्यकाल
  • इसी अवधि में फर्जी खाते, ओवरड्राफ्ट, कैश ट्रांसफर, गोल्ड लोन — सब कुछ हुआ

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

आया IMD का धमाका: 15 जिलों के लिए खतरे वाला अलर्ट | 29 जून तक मूसलाधार बारिश का संकेत, जानें इस बार मानसून किसे करेगा तर

धमाके के साथ जल उठा केमिकल टैंकर | जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण हादसा, ड्राइवर जिंदा जला, 2 किमी लंबा जाम

1 जुलाई से रेलवे सफर हो जाएगा महंगा | मेल, एक्सप्रेस और AC ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी, जानें नई दरें और किस पर पड़ेगा सीधा असर

EPFO ने खोला पैसों का दरवाज़ा: अब एक क्लिक में मिलेंगे 5 लाख रुपये | मंत्री मंडाविया ने किया बड़ा ऐलान, करोड़ों कर्मचारियों को राहत

22 राज्यों तक फैला 524 करोड़ का फर्जीवाड़ा | ईमित्र सेंटर बना आधार घोटाले का अड्डा, 240 फर्जी फर्मों का खुलासा | चार्टर्ड अकाउंटेंट भी जांच के घेरे में

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल | 62 IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के कलक्टर बदले, 21 को अतिरिक्त प्रभार | यहां देखें पूरी लिस्ट

PNB के दो वरिष्ठ अफसर गिरफ्तार | 183 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई | कोलकाता से चल रहा था नकली बैंक गारंटी का सिंडिकेट

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें