UP के इटावा में बड़ा हादसा: रोडवेज बस खड़े ट्रक में घुसी, 4 की मौत, 31 घायल

इटावा 

उत्तर प्रदेश के इटावा में नेशनल हाईवे-2 (NH-2) पर थाना बकेवर के बिरारी गांव के पास गुरूवार आधी रात  के बाद करीब ढाई बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कानपुर से आगरा जा रही 55 यात्रियों से भरी रोडवेज बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, 31 लोग घायल  हो गए। 5 घायलों की हालत अभी भी गंभीर है। इन्हें सैफई पीजीआई में रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज इटावा जिला अस्पताल में हो रहा है।

ड्राइवर को झपकी आने से  हुआ हादसा
इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा तब हुआ, जब आगरा डिपो की रोडवेज बस कानपुर से आगरा जा रही थी अभी तक के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को झपकी आ गई थी। इससे बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा भिड़ी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

इनकी हुई मौत
हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें  एक राजस्थान के धौलपुर जिले का निवासी है जबकि दो लोग यूपी के हैं। चार लोगों में एक महिला का पता अभी नहीं चल पाया है। मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है। मृतकों में अमर मधुकर (70) थाना धौलपुर,  गीतेश (21 )अज्ञात, निरपत (42) निवासी चिल्ली मुस्कुरा, जिला हमीरपुर, आदित्य (1 वर्ष) उम्र अहेरिया गौडा, जिला अलीगढ़ शामिल हैं।

घायलों की सूची
घायलों में अंजना खंडेलवाल आगरा, सुधीर आगरा, अमर इटावा, शैलजा कानपुर नगर, दीपक जैन फिरोजाबाद, दीपक कानपुर, अशोक भदोही, सुलेखा कानपुर, गौरव आगरा, अनुराग फिरोजाबाद, राहुल फिरोजबाद, रेनु आगरा, दिनेश कानपुर, नीलेश शाहाजहॉपुर, मेहंदी हसन एटा, विजय सिंह आगरा, नीतू फहेतपुर, सुरजीत फतेहपुर, रामू सीतापुर, शिवशंकर गोंडा, संजय सीतापुर, अनूप फतेहपुर, रानू उन्नाव, रूपेंद्र उन्नाव, रोहित सीतापुर, रंजेश सीतापुर, विनीता अलीगढ, आदिल हमीरपुर हैं

भयानक मंजर देखकर लोग सन्न रह गए बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई आसपास गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?