बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। महज 8 साल के मासूम को उसके ही 23 साल के चचेरे भाई ने पैसों के लिए अगवा कर लिया और जब 10 लाख रुपये की फिरौती नहीं मिली तो उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।
अपहरण से कत्ल तक का खौफनाक सिलसिला
रविवार रात आरोपी बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। फिर जंगल में ले जाकर मासूम के पिता को व्हाट्सऐप कॉल किया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब पैसे नहीं मिले तो उसने ब्लेड से गला काटकर बच्चे की हत्या कर दी और शव को पास के खेत में फेंक दिया।
दुष्कर्म की कोशिश का आरोप
परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने मासूम से दुष्कर्म का प्रयास भी किया। जब बच्चा विरोध करने लगा तो उसने कत्ल कर दिया। इस खुलासे के बाद गांव में गुस्से का माहौल और भी भड़क गया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए आरोपी की लोकेशन निकाली। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
फांसी की मांग पर अड़े लोग
पुलिस ने आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट, POCSO एक्ट, हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं गांव में हजारों लोग इकट्ठा होकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पटवारी ने बनाई रिश्वत वसूली की दुकान | एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें